Home Blog

कुछ लोग अपने आपको सुपरमैन समझते है फिर बाद में देवता  और भगवान् बनना चाहते है,  आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी की उड़ाई खिल्ली ,कहा

 टाउनहॉल टाइम्स : न्यूज़ नेटवर्क , गुमला ,झारखंड :  प्रधानमंत्री नरेंदर ,मोदी पर  तीखी टिपण्णी करने  हुए  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि विकास निरंतर प्रक्रिया है. एक साथ सबका विकास और अपने पास से जो लोगों की सेवा करते हैं वही बड़े होते हैं. लगातार एकजुट होकर कार्य करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है. कुछ लोग अपने आपको सुपरमैन समझते है फिर बाद में देवता  और भगवान् बनना चाहते है  ये बात उन्होंने विकास भारती बिशुनपुर द्वारा गुरुवार को बिशुनपुर में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही

जानकारों का मानना है भले ही भाजपा  सरकार बनाने में कामयाब रही है लेकिन इस लोकसभा चुनाव में  संघ भाजपा से हाथ छुडाता नज़र आया है और कई जगह पर बाकायदा लैटर  इसु करके संघ कार्यकर्ताओं को कहा वो अपनी मर्जी से वोट डाले और इसका कारण ये है कि संघ और मोदी के बीच में तनाव  वह भी मोदी के तानाशाही  रवैय्ये की वजह से  .

इसके अलावा मोदी ने पिछले दिनों या लगभग शुरू से ही अंट शंट और अनाप शनाप ब्यान देकर न सिर्फ प्रधानमंत्री पद को अपमानित किया है बल्कि  इस पद पर रहते हुए देश और दुनिया में ये साबित किया है कि मोदी एक निरक्षर और बोडम व्यक्ति है जो इस पद के लायक नहीं है क्योकि मोदी की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा संघठन कहलाने वाला आर एस एस और भाजपा की इमेज धूमिल हुई है

 न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया  के हर्ष गौतम ने कहा है  कि संघ और भाजपा को ये बात बहुत पहले ही कहनी  चाहिए  थी और सिर्फ कहनी ही नहीं मोदी को उनके अड़ंग बडंग  काम अकरने से रोकना चाहिए था लेकिन ये नहीं हो सका

लोकसभा चुनाव 2024 में  मोदी जी ने अपने आपको देवता / अवतार घोषित करने की कोशिश की , अपने आपको नॉनबायोलॉजिकल कहा  जिसकी वजह से पूरी दुनिया में भाजपा और मोदी की खिल्ली उड़ाई गई यहाँ तक कि हाल ही में नेता विपक्ष  राहुल गाँधी ने भरी संसद में  मोदी का मज़ाक उड़ाया  जो सच में बहुत अपमानित करने वाला था लेकिन इस वक्त मोदी और भाजपा बेशर्मो की फौज है . जहा तक रही बात चुनाव में जीतने की तो ये बात सब जानते है कि मोदी ने चुनाव को मैनेज किया गया है वर्ना जितना आक्रोश इस वक्त देश में भाजपा और मोदी के खिलाफ था उसको देखते हुए केवल चालीस पचास सीट ही मिलनी थी लेकिन ई वी एम् इनकी रक्षक बनी है

इस वक्त भाजपा अंदुरनी कलह और राजनैतिक पतन के दौर से गुजर रही है ऐसे में मोहन भागवत का ऐसा ब्यान आने का मतलब है  मोदी और भाजपा की इमेज और भी खराब करना जो इसके शीघ्र पतन का कारण बन सकता है

इंदोर में एक  पेड़ माँ के नाम ,हरित अभियान की नौटंकी ,अडानी का 11 लाख  पेड़ दान कोरा पाखंड, हसदेव में लाखो पेड़ काटे , बिहार झारखंड , दिल्ली में पेड़ो की कटाई

इंदोर में एक  पेड़ माँ के नाम ,हरित अभियान की नौटंकी ,अडानी का 11 लाख  पेड़ दान कोरा पाखंड, हसदेव में लाखो पेड़ काटे , बिहार झारखंड , दिल्ली में पेड़ो की कटाई 

टाउनहॉल टाइम्स , रविवार को पर्यावरण बचाने की भाजपा की नौटंकी सामने आई जिसमे ग्याह्रह लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है जो अडानी द्वारा दान दिए जायंगे और एक ही दिन में इंदौर  Indore में रविवार को एक साथ 11 लाख पौधे लगाने का विश्व रिकार्ड केंदीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बना दिया गया  ये पेड़ कितना जिन्दा रहंगे इनकी देख भाल कैसे होगी ये बात किसी ने नहीं बोली बस अपने मीडिया कवरेज  और राजनीती में मशगूल है

आइये  अब इस अभियान की हकीकत जान लेते है कि सरकार और अदालते हमारे देश में वातावरण को लेकर ग्लोबल वार्मिंग को लेकर कितने सचेत है

लोकसभा Parliament  में सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार , 2016 से 2019 के बीच वन संरक्षण अधिनियम (FCA) के तहत 76 लाख से अधिक पेड़ों को गिराने की अनुमति मांगी गई थी। इन 3 वर्षों में 12.12 लाख पेड़ों को गिराने की अनुमति के साथ तेलंगाना इस सूची में सबसे ऊपर है। सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों का एक और सेट बताता है कि 2014 और 2019 के बीच 1 करोड़ से अधिक पेड़ों को गिराने की अनुमति मांगी गई थी। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये केवल संख्याएँ हैं जहाँ वन संरक्षण अधिनियम (FCA) के तहत अनुमति मांगी गई थी। विभिन्न राज्य कानूनों के तहत काटे गए पेड़ों का डेटा केंद्रीय रूप से नहीं रखा जाता है, हालांकि विभिन्न राज्य कानूनों के तहत कई और पेड़ काटे गए होंगे।

इसके अलावा पिछले सालो में आरे के जंगल काटे गए जिन्हें मुंबई का फेफड़ा कहा जाता है जिसे मेट्रो यानी अम्बानी की सहूलियत के लिए काटा गया

इसी तरह अडानी की सहूलियत के लिए हसदेव  Hasdev Forest में लगभग एक लाख से ज्यादा पेड़ काटे गए  एक रिपोर्ट के अनुसार  जो नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने हसदेव अरण्य क्षेत्र में पेड़ों की कटाई पर रिपोर्ट मांगी थी. साय सरकार ने रिपोर्ट एनजीटी को सौंपी है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि हसदेव अरण्य क्षेत्र में 98 हजार पेड़ काटे गए हैं.ये बात ध्यान रखनी होगी कि ये सरकारी आंकड़े है जबकि असलियत में ये संख्या लाखो में है ,और इसमें तीस हजार हेक्टर लैंड पर से पेड़ काटे गए है

इसी तरह पिछले दिनों  दिल्ली के रिज एरिया में हजारो पेड़ काटे गए और इसी दौरान जब  आम लोगो में ये बात ज्यादा   फैलने लगी और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने अपने चिर परिचित राजनितिक अंदाज में एक पेड़ माँ के नाम का सगूफा छोड़ दिया जिसे मीडिया उछालने में लगा है याने ध्यान हटाने में लगा है

इंदोर में गृह मंत्री अमित शाह जी  AMit Shah ने कहा मंत्री शाह ने कहा कि पर्यावरण की चिंता विश्व को है। ओजन लेयर में Ozon Layer  बड़े-बड़े छेद हो गए हैं। मध्य प्रदेश देश का फेफड़ा है। यह देश को ऑक्सीजन  Oxyzen देता है। इस प्रदेश में 30 परसेंट वन क्षेत्र है। पूरे देश का 12 परसेंट ग्रीन कवरेज इस प्रदेश में है। हलांकि ये बात समझ से एकदम परे हो जाती है कि सरकार के लोग इतनी बेहरमी से ऐसा सब कैसे कर पाते है , इनका मकसद सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रो के हितों को साधना है बाकी आम जनता से इनका कोई लेना देना नहीं है ,

https://townhalltimes.com/caste-terrorism-at-its-peak-jatiy-atankwad-charam-seema-par-bsp-adhyksh-tamilnadu-ke-armstrong-ki-nrashnsh-htya/जातिय आतंकवाद अपनी चरम सीमा पर  तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की नृशंस जातिवादी हत्या

अडानी का ग्यारह लाख पेड़ दान करना  Adani Donate 11 lacs saplings  का मतलब अपने आपको समाजिक कार्य में शामिल होना दिखाना है अपने आपको देशभक्त दिखाना है और सबसे बड़ी बात देश को मुर्ख बनाना है ..

..


सीएम बोले- मालवा का पुराना स्वरूप वापस लाना है
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इंदौर जो करता है अलग हटके करता है, इसलिए इंदौर की देश में अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि मालवा के लिए कहावत थी कि मालव माटी गहन गंभीर, पग पग रोटी डग डग नीर, लेकिन काल के प्रवाह में मालवा से पेड़ कम होते गए। अब इंदौर ने मालवा का पुराना स्वरूप लौटने का ठाना है। पेड़ लगाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।

   और सबसे बड़ी बात जो इस तरह के अभियान में मायने रखती है कि इसके लिए पैसा मिलेगा
इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाने के अभियान के लिए प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ दिए है, जबकि 25 करोड़ के पौधे विभिन्न समाज, खेल, धार्मिक और अन्य संगठन, संस्थान और कंपनियां लगा रही हैं। अन्य विभाग ने भी दस करोड़ से ज्यादा के पौधे खरीद कर लगाए हैं। अगर इन सबकी जांच कर ली जाए तो बाते कुछ और ही सामने आ जाएंगी

Fraud in Indore

.

KARMSTRONG MURDER जातिय आतंकवाद अपनी चरम सीमा पर  तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की नृशंस जातिवादी हत्या

चेन्नई ,टाउनहॉल टाइम्स  ,  तमिलनाडु  राज्य के बसपा अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की उनके घर के ही बाहर जातिवादी  आतंकवादियो ने हत्या कर दी ,जिसकी वजह से पुरे तमिलनाडु और देश के सभी हिस्सों में दलित आन्दोलन से जुड़े लोग और मानवतावादी संघठनो में काफी रोष है , इस हत्या के पीछे जातिवादी आतंकवाद को भी कारण बताया जा रहा है , इसमें राजनीतिक रंजिश और दलितों को लूटने वाले मुनाफाखोर गोल्ड लोन कम्पनियो का भी हाथ होने की आशंका जताई जा रही है ,

Tamilnadu BSP President K armstrong Murder

हलांकि पुलिस ने अब तक आठ लोगो को गिरफ्तार किया है लेकिन इनसे हांसिल होने वाला कुछ भी नहीं क्योकि देश के अन्य जातिवादी , सामंतवादी राज्यों की तरह जहा पर दलितों की हत्या मात्र हजार दो हजार रूपये के लिए कर दी जाती है वैसा ही कुछ तमिलनाडु में है

कौन थे बसपा प्रमुख के आर्मस्ट्रॉन्ग whos was K armstrong 

के.आर्मस्ट्रॉन्ग ने तिरुपति की वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली थी और वह चेन्नई कोर्ट में वकालत करते थे। आर्मस्ट्रॉन्ग ने साल 2006 में निगम पार्षद का चुनाव लड़कर जीता और उसी साल उन्हें तमिलनाडु बसपा का प्रमुख बनाया गया। साल 2011 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में आर्मस्ट्रॉन्ग ने कोलाथुर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आर्मस्ट्रॉन्ग दलितों और वंचितों के अधिकारों के समर्थक थे और इसे लेकर काफी मुखर थे।

Tamilnadu BSP leader K Armstrong Murder

 राज्य में होने वाले जातिवादी आतंक में मरने वाले दलितों के हको के लिए लड़ते थे ,राज्य में जितनी भी हॉनर किलिंग के विरुद्ध हमेशा सामने नजर आते थे , कुल मिला कर डी एम् के , कांग्रेस और भाजपा  और अन्य सभी जातिवादी पार्टी की आँखों की किरकिरी थे

https://x.com/Profdilipmandal/status/1809483810980995425

समाजिक स्तर पर गरीब बच्चो को पढ़ाई में मदद करना गरीब लडकियो की शादी करवाना और दलित समाज को ब्राह्मणवादी गुलामी से मुक्त करना उन्हें वैचारिक रूप से आगे  बढ़ाना के आर्मस्ट्रांग का मुख्य काम था

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ने के आर्मस्ट्रांग की हत्या पर गहरा शोक जात्या है और कहा है कि ये एक सुनियोजित  षड्यंत्र के तहत हत्या की गई है , दलितों ,वंचितों ,उपेक्षित लोगो की लीडरशिप को खत्म करने का षड्यंत्र है ये  @NDPIINDIA

उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। चेन्नई में बसपा का जनाधार खास नहीं है, लेकिन के आर्मस्ट्रॉन्ग दलित वर्ग की राजनीति का एक जाना पहचाना नाम थे।

गोल्ड लोन कम्पनियो पर शक Gold Loan Compnies 

इसके अलावा के आर्मस्ट्रांग समाजिक सुधार में लगे थे और राज्य में  जिस तरह गोल्ड लोन कम्पनियो ने दलित समाज के पास से सारा गोल्ड छीन लिया है उसके खिलाफ भी काम कर रहे थे , ऐसा कहा जा रहा है कि लगभग पच्चीस हजार दलित परिवारों से इन गोल्ड कम्पनियो  ने लोन के नाम पर हडप लिया है ,ऐसे में के आर्मस्ट्रांग को हटाने में ये कम्पनियां लगी हुई थी

Tamilnadu BSP leader K Armstrong Murder , with mayawati

राजनैतिक कारण

पिछले कई सालो से के आर्मस्ट्रांग डी एम् के  के द्रवीड विकास मोडल के लिए चुनौती बने हुए थे , क्योकि डी एम् के  कहने को तो मूलनिवासी यानी द्रविड़ लोगो के विकास की बाते करते है लेकिन मुख्यमंत्री एम् के स्टॅलिन पूरी तरह से ब्राह्मणवाद अन्धविश्वास , और पाखण्डवाद को पोष रहे है यानी कहना कुछ और और करना कुछ और  पिछले 3 वर्षों में डीएमके शासन में यह एक सामान्य बात बन गई है। राज्य की कानून-व्यवस्था को तहस-नहस करके रख देने के बाद, स्टालिन को खुद से पूछना चाहिए कि क्या राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।’

  बसपा अध्यक्ष मायावती  Mayawati तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।

इस अति-दुःखद व चिन्ताजनक घटना की गंभीरता आदि को देखते हुए कल सुबह मेरा चेन्नई जाकर श्री आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम। सभी शान्ति व्यवस्था बनाए रखें, यह अपील।

Tamilnadu BSP leader K Armstrong Murder

दिल्ली यूनिवर्सिटी में जातिय आतंकवाद से लड़ने वाली प्रोफसर ऋतू सिंह  Prof. ritu Singh ने कहा है के BSP अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग K armstrong  जी की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह तमिलनाडु के अंदर दलितों की आवाज हैं। इस देश में इन चीजों से साफ पता चलता है किस तरीके से बहुजनों की आवाज को कुचलने की साजिश हो रही है। बीएसपी तमिलनाडु अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या एक गंभीर मुद्दा है। हम अपनी आवाज न्याय के लिए बुलंद करते हैं और डिमांड करते हैं की दोषियों को शीघ्र ही फांसी की सज़ा मिले।

 

Burtal Murder of BSP Leader of Tamilnadu K Armstrong’s Murder

 

https://x.com/i/status/1809599054739042616

 

Exit Poll 2024 देश का सबसे बड़ा एग्जिट पोल  इंडिया गठबंधन को 349 भाजपा 129, Townhall Times and Indus vally people Foundation’s Joint initiative

टाउनहॉल टाइम्स : नई दिल्ली  एक जून 2024 को लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुए और पुरे देश में एग्जिट पोल सभी कम्पनियो के सामने आने लगे है ऐसे में देश का सबसे सटीक एग्जिट पोल टाउनहाल टाइम्स ,इंडस वैली पीपल फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्था ने पुरे देश में एग्जिट पोल में पाया कि भाजपा सरकार इस बार नहीं बनेगी क्योकि इंडिया गठबंधन को 349 सीट मिल रही है और इन सीट के साथ इंडिया गठबंधन अपनी सरकार बनाएगा  जबकि मोदी  जी ध्यान  में वापिस चले जाएंगे और इसी के साथ मोदी जी का राजनैतिक करियर समाप्त हो जाएगा क्योकि संघ ने भांप लिया है कि मोदी जी का मानसिक स्वास्थ बिलकुल ठीक नहीं है   अगर वो सक्रीय राजनीति में रहे  तो भाजपा का लगातार  नुक्सान ही होता रहेगा

टाउनहाल टाइम्स और इसके सहयोगी संस्था इंडस वैली पीपल फाउंडेशन की टीम लगातार देश के सभी स्थानों पर पर मौजूद रही  और हर स्थान पर आम लोगो का चुनाव में मूड जाना जिसमे महंगाई , बेरोजगारी , गरीबी बहुत बड़े मुद्दे  थे , भाजपा ने राम मंदिर को भुनाने की पूरी कोशिश की लेकिन आम लोगो में इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया  बल्कि 85  % लोगो ने राम के नाम पर वोट देने को बिलकुल नकार दिया  तो केवल तीन प्रतिशत लोगो ने मंदिर बना इसके लिए ख़ुशी  जाहिर की लेकिन फिर भी वोट राम के नाम पर किसी ने नहीं दिया .

Exit Poll 2024
Exit Poll 2024

ये बात हम बता दे कि  ऐसा ही सर्वे देश की अपने आप को बड़ी संस्थाए कहने वाली संस्थाओं ने भी चुनाव से पहले किये थे  और इन सभी  संस्थाओं ने भी यही पाया था कि इस बार राम का मुद्दा नहीं चलेगा गरीबी बेरोजगारी , महंगाई मुद्दा रहेगा   बस इन्ही सर्वे के बाद में भाजपा की पिछलग्गू ये संस्थाए दुबारा कोई सर्वे नहीं  लाई लेकिन ये बात भी है कि ये संस्थाए लगातार  पायलट सर्वे हर चरण में कर रहे थे लेकिन हर चरण में लोगो का रिझान मोदी के खिलाफ रहा इसलिए कोई भी  रिजल्ट सामने नहीं आये

मोदी व्यक्तित्व  Modi Personality , चाइना विदेश ,निति   राम मंदिर , धारा 370 तीन तलाक  इन सब बातो से सब लोग पक चुके है अब उन्हें जुमले नहीं काम चाहिए जिसे करने में मोदी सरकार एकदम विफल रही

इसके अलावा  तेजस्वी , अखिलेश यादव , केजरीवाल , मलिकार्जुन खरगे , राहुल गाँधी  Rahul Gandhi , Akhilesh yadav में लोगो को रक्षक नज़र आये उम्मीद नज़र आई , बल्कि भविष्य नज़र आया , येही बात  कांग्रेस के निजी सर्वे में भी नज़र आई जिसमे इन्होने पाया की सोशल मीडिया पर लोग इंडिया गठबंधन  के विडियो भाषण , ज्यादा देख रहे थे  बल्कि भाजपा की प्रोपगेंडा Propeganda  टीम  सोशल मीडिया पर लोगो को अपने पास नहीं खींच  पाई

उत्तर प्रदेश में भाजपा को 19-24 सीट मिलने का अनुमान है , जिसका कारण उत्तर प्रदेश में फैली प्रशासनिक , पुलिस अराजकता, महिला , दलितों , मुस्लिम के खिलाफ बेतहाशा  अपराध  इसे बावजूद  पुलिस आदि का अपराधियो के साथ खड़ा रहना ,  लोग परेशान हो चुके है योगी सरकार से एक  पुलिस प्रशासन द्वारा किसी की भी हत्या कभी भी हो जाती है , इसके कारण आम  लोगो में सरकार से भय काफी है , यानी जो सरकार लोगो की रक्षा के लिए होती है  वही भक्षक बनी  हुई है 

पश्चिम बंगाल West Bangal  में भाजपा द्वारा   प्रायोजित दंगा  , हिन्दू मुस्लिम , बहुत बड़ा मुद्दा बना रहा , लेकिन इससे भी बड़े मुद्दे गरीबी बेरोजगारी , महंगाई के सामने रहे , लोग भारतीय जनता पार्टी के  जुमलो से परेशान है  

बिहार झारखंड में भाजपा ने जो   राजनैतिक खेल खेले  उससे लोग दहशत में है  उन्हें लगता नहीं कि वो  किसी  आजाद देश में है बल्कि मोदी द्वारा सी बी आई , ई डी आदि संस्थाओं की इस्तेमाल करके जिस तरह बिहार में नितीश कुमार पर दबाव डाला , जिस तरह झारखंड के मुख्यमंत्री को जेल में डाला इन सबसे से आम लोगो में दहशत है , हमेशा भ्रस्टाचार मुक्त भारत की बात करने वाले मोदी की गोद में सारे भ्रष्टाचारी बैठे है ,इन सब बातो से भाजपा की देशभक्ति  आदि सब प्रश्न के घेरे में आ गई  यानी सब कुछ जूमला लगा आम लोगो को 

 PM Modi नरेंदर मोदी ने अपनी छवि बिगाड़ी , प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने अपनी छवि बहुत बिगाड़ ली हर समय कुछ भी अंट शंट कह देना , कभी अपने आपको अवतार बता देना कभी अपने आपको  विशेष कार्य से भेजा गया दूत बना देना , कभी मंगल सूत्र , कभी भैंस , कभी हिन्दू मुस्लिम  इन सब बातो से जनता के मन में गहरा असर पड़ा उन्हें लग गया कि भाजपा या मोदी  वो व्यक्ति नहीं है जो इस देश का और हमारा भला कर सकता है बल्कि मोदी के रहते देश पतन के गर्त में ही जाएगा .

https://townhalltimes.com/narender-modi-mansik-rogi-hai-rahul-gandhi-ka-modi-par-ab-tk-ka-sbse-bada-hamla/नरेंदर मोदी  मानसिक रोगी है ! राहुल गाँधी  का मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

चुनाव के असली नतीजे  चार तारीख को ही आयंगे और उसी में पता चलेगा  हमारे सर्वे का ये ही रिजल्ट  रहेगा लेकिन इसके विपरीत कोई रिजल्ट रहेगा तो इसमें चुनाव आयोग का बहुत बड़ा रोल रहेगा , और अगर भाजपा इस बार जीतती है तो इस देश के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा षड्यंत्र  कहलायेगा जिसको चुनाव आयोग , भाजपा और न्यायपालिका ने मिलकर खेला है यही  समझ में आएगा .

इसके बाद  गरीब गुलाम में तब्दील हो जाएगा , बचा कूचा माध्यम वर्ग दलाल में तब्दील हो जाएगा , और पूंजीपति शहंशाह में तब्दील हो जाएंगे  जो लोकतंत्र के नाम पर रजा करेंगे  वैसी हालत में सविंधान और लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं होगी जिसको बचाने की लड़ाई इंडिया गठबंधन लड़ रहा है

Townhall Times and Indus vally people Foundation’s Joint initiative

Electoroal Bond, BJP , PM Modi, Exit Poll 2024

PM Modi नरेंदर मोदी  मानसिक रोगी है ! राहुल गाँधी  का मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

 नई दिल्ली  टाउनहॉल टाइम्स  , एक रैली में आज राहुल गाँधी Rahul Gandhi  ने कहा कि जिस  तरह की बाते  नरेंदर मोदी करते है  अगर वैसी बाते कोई और करे तो उसे मानसिक रोगी कह कर उसका इलाज करवाया जाएगा , लेकिन मोदी जब बोलते है तो कहते  तो चमचे जवाब में वाह वाह करते है , इस बात को मोदी द्वारा एक  चैनल को दिए गए गैरकानूनी इंटरव्यू के हवाले से कह रहे थे  जिसमे नरेंदर मोदी कह रहे थे कि  मै बायोलॉजिकल नहीं हूँ बल्कि परमात्मा ने मुझे  ये सब काम  करने के लिए भेजा  है ,

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की जम कर खिल्ली उड़ाते हुए राहुल गाँधी मोदी की सिरफिरी बातो के बारे में बता रहे थे  , तो क्या सच में नरेंदर मोदी ऐसा कर रहे है जो मानसिक रोग की स्थिति में आता है ??

 

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के हर्ष गौतम ने कहा कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बने है इनका वव्हार सामान्य नहीं  रहा है इन्हें  देख कर हमेशा लगा कि ये अपने जीवन की की कुंठाओं से हमेशा घिरे रहते है इनके अंदर एक हीन भावान काम करती है जिसको छिपाने और दबाने के लिए कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे समाज और देश में लोग इनको  और इनके कृत्यों को मान्यता दे 

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के महासचिव श्री अरुण माजी कहते है  कि जिस तरह मोदी झूट बोलते आये है ये सच में एक मानसिक  बिमारी होती है  इसे असामाजिक व्यक्तित्व विकार (antisocial personality disorder -APD), जिसे कभी-कभी सोशियोपैथी भी कहा जाता है, एक मानसिक स्वास्थ्य स्थिति है जिसमें एक व्यक्ति बिना गलत-सही देखे झूठ बोलता है इसे तकनिकी भाषा में  मिथोमेनिया  कहते है  यहाँ तक कि कई बार ये आदत एक अपराधिक प्रवर्ती की तरफ भी ले जाती है

मोदी जी ने कभी अपनी चाय बेचने की कहानी सुनाई   , कभी अपने आपको पोस्ट ग्रेजुएट तो कभी अनपढ़ बताया ,  कभी पैंतीस साल भीख मांग कर खाया जब डिजिटल कैमरा था ही नहीं तब ये डिजिटल कैमरा इस्तेमाल करते थे , जब देश में इन्टरनेट नहीं था तब ये इन्टरनेट इस्तेमाल करते थे , तो ये सब क्या है मानसिक रोग है  लेकिन ये एक वैज्ञानिक बात है कि नरेंदर मोदी को अपने वव्हार पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योकि बढती उम्र से ये रोग बढ़ सकता है और खतरनाक साबित हो सकता है 

इसे भी पढ़े https://townhalltimes.com/farji-marksheet-aur-degree-ke-ban-gaye-6-skool-principal-barkhast/फर्जी मार्कशीट और डिग्री के बन गए दिल्ली में  6  स्कूल प्रिंसीपल बर्खास्त  यु पी एस सी और उपराज्यपाल  और शिक्षा विभाग पर उठी ऊँगली

 इसके अलावा पिछले दिनों में नरेंदर मोदी का वव्हार कुछ   ज्यादा ही अजीब होता जा रहा  है इसकी अगर शुरआत हम लोकसभा चुनाव 2024 में राजेस्थान के चुनाव से शुरुआत करते है जिसमे मोदी जी  हिन्दू मुसलमान करते हुए देखे गए और मुसलमानों के खिलाफ  खुल कर भेदभाव की बाते  कर रहे  है लेकिन जब चौदह मई को वो बनारस गए और वहा पर एक पत्रकार ने इनसे पूछा कि आप हिन्दू –मुसलमान क्यों कर रहे है  तो जवाब में मोदी जी ने कहा कि अगर मे हिन्दू मुसलमान करूँगा तो उस दिन मे देश का प्रधानमंत्री रहने लायक नहीं रहूँगा  लेकिन अगले ही दिन महराष्ट्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये फिर से मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलने लगे ,

इसके अलावा जब एक चैनल के पत्रकार ने इनसे पुछा कि आप हिन्दू मुसलमान क्यों करते है  तो मोदी जी ने कहा मैंने ऐसा कभी नहीं किया , तो पत्रकार ने जवाब में कहा आपने ने कहा है , तो मोदी जी बिगड़ गए ,हलांकि ये दोनों विडियो पब्लिक डोमेन में है

इसके अलावा जब पत्रकार ने पूछा आपके पास इतनी एनर्जी कहा से आती है तो मोदी जी ने  कहा कि बायोलॉजिकल नहीं हु मुझे भगवान् इतनी शक्ति दे रहा है मे उसी के आदेश पर ये सब काम कर रहा  हूँ .

अब थोडा सा बैकग्राउंड में चलते है , राम  मंदिर से लेकर  बहुत सारे इनके भक्त और समर्थक लगतार मोदी जी को  विष्णु का अवतार , भगवान् का अवतार  आदि बताते आ रहे है  कई धर्म गुरु इनको ये बात कह चुके है तो हो सकता है  बढती उम्र में मोदी जी ने ये विशवास कर लिया और अपने आपको अवतार ही समझने लग गए हो , वैसे भी मोदी जी धार्मिक प्रवर्ती के है कभी इस मंदिर तो कभी भस्म पूजा  तो कभी ये नदी  डुबकी तो कभी वो डुबकी ,कभी भस्म लगा कर पुरे शरीर पर मालाये डाल लेते है तो हो सकता है मोदी जी का  व्यक्तित्व पूरा बदल गया हो अपने पुराने जीवन से लेकर चार्टर्ड प्लेन में घुमने लगे , देश विदेश के नेताओं से मिलने लगे है तो बड़ा स्वाभाविक है मन में  इस तरह के विकार आ जाते है , लेकिन किसी देश के लिए ये एक खतरनाक स्थिति हो सकती है

हर्ष गौतम ने कहा  अगर मोदी जी ये समझते है कि ये अवतार है , इनको भगवान ने भेजा है , देश में विदेशी मुसलमानों का कब्जा है , मुसलमानों ने  मंदिर तोड़े है  और  मोदी जी को महसूस होता है  कि मै ही हूँ जो देश को बचा सकता है मै ही हूँ जो भारत का पुराना गौरव वापिस ला सकता है मै ही हूँ जो

देश में धर्म की दुबारा से स्थापना हूँ , तो ऐसे में मोदी जी का वय्क्तितिव एक खतरनाक मोड़ ले सकता है , ये सेना को जनता के खिलाफ  इस्तेमाल कर  सकते है , ये विपक्ष को जेल में डाल सकते है , पत्रकारों के हाथ कटवा सकते है  , उन पर पाबंदी लगा सकते है देश के सविंधान को आग लगा सकते है  यानी ये कुछ भी कर सकते है , ऐसे में सरकार को इन बातो को हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि इस बात की तस्दीक करनी चाहिए कि नरेंदर मोदी के साउंड व्यक्तिव है

इसे भी पढ़े https://townhalltimes.com/farji-marksheet-aur-degree-ke-ban-gaye-6-skool-principal-barkhast/फर्जी मार्कशीट और डिग्री के बन गए दिल्ली में  6  स्कूल प्रिंसीपल बर्खास्त  यु पी एस सी और उपराज्यपाल  और शिक्षा विभाग पर उठी ऊँगली

 

Rahul Gandhi ne kahaa jis tarh narender modi  baat karte hai agar aam aadmikahe to usko pagalkhane ilaaj ke liye bhej diyaa jaaega

 

मोदी की छूट ,अडानी की महालूट, घटिया कोयला बेचा ऊँचे दाम में

नई दिल्ली ,टाउन हॉल टाइम्स  : England  NewsPaper  ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ ने कुछ दस्तावेजों का हवाला देकर एक खबर प्रकाशित की है। इसने खलबली मचा दी है। इसमें दावा किया गया है कि अडानी ग्रुप ने सार्वजनिक क्षेत्र की ‘तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन’ (टीएएनजीईडीसीओ) को कम गुणवत्ता वाला कोयला कहीं अधिक कीमत पर स्वच्छ ईंधन के नाम पर बेचा। हलांकि  जांच हो तो ऐसे कई मामले सामने आ सकते है

 राहुल गांधी ने इसे घोटाला करार देते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने कहा है कि ‘इस घोटाले’ के जरिये ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय मित्र’ ने कम गुणवत्ता वाले कोयले को तीन गुने दाम पर बेचकर हजारों करोड़ रुपये लूटे हैं। इसकी कीमत आम जनता ने बिजली का महंगा बिल भरकर अपनी जेब से चुकाई है।

Underground coal mining policy to be unveiled soon | Mint)

अम्बानी अडानी के लिए इस तरह के घोटाले और जोड़ तोड़ करना कोई  नया काम नहीं है बल्कि इनका साम्राज्य पूरा का पूरा हेरा फेरी पर ही खड़ा है ये बात अलग है की अलग अलग पार्टियां अपने मौके के हिसाब से  इनके खिलाफ और सहयोग में खड़ी नज़र आती है

क्‍या कहती है फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट?

 इंग्लैंड के न्यूज़पेपर     फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप सरकारी बिजली कंपनी के साथ लेनदेन के दौरान घटिया किस्म के कोयले को कहीं ज्‍यादा महंगे स्वच्छ ईंधन के तौर पर बेचने में शामिल था। अखबार ने दावा किया उसकी रिपोर्ट साक्ष्यों पर आधारित है जो लंबे समय से चल रहे कोयला घोटाले के आरोपों पर नई रोशनी डालती है।  .

रिपोर्ट में कहा गया है  कि ऑर्गनाइज्‍ड क्राइम एंड करप्‍शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्‍ट (OCCRP) ने दस्‍तावेजों को सुरक्षित रखा है। फाइनेंशियल टाइम्‍स ने इन दस्‍तावेजों की समीक्षा की है।

https://x.com/RahulGandhi/status/1793179560168902972/photo/1

अखबार ने  एक महत्वपूर्ण  विषय को साथ जोड़ा है  कहा है कि भारतीय समूह से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोप संभावित पर्यावरणीय आयाम जोड़ते हैं।  जो कि एकदम सही प्रतीत होते है , दस्तावेजों से पता चलता है कि संभवत    अडानी ग्रुप ने एयर क्‍वालिटी की कीमत पर धोखाधड़ी से बंपर मुनाफा कमाया हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिजली के लिए निम्न-श्रेणी के कोयले का इस्‍तेमाल करने का मतलब है कि ईंधन का अधिक उपयोग होना।

इसे भी पढ़े https://townhalltimes.com/uttar-pradesh-se-helicopter-chori/उत्तर प्रदेश से हेलिकोप्टर चोरी : 65 क्विंटल वजनी, 45 लाख कीमत 

फाइनेंशियल टाइम्‍स की रिपोर्ट कहती है कि इनवॉयस से पता चलता है कि जनवरी 2014 में अडानी ग्रुप ने इंडोनेशियाई कोयले की एक खेप खरीदी थी। इसमें प्रति किलोग्राम 3,500 कैलोरी होने की सूचना दी गई थी। इस खेप को फिर तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (टीएएनजीईडीसीओ) को 6,000 कैलोरी वाले कोयले के रूप में बेचा गया। इसे सबसे मूल्यवान ग्रेड में से एक माना जाता है। रिपोर्ट में संदेह जताया गया है कि ऐसा लगता है कि परिवहन लागत को ध्यान में रखते हुए अडानी ने शुरुआती निवेश से दोगुना से भी अधिक पैसा कमाया है।

रिपोर्ट कहती है कि भारत में हर साल 20 लाख से ज्‍यादा लोग आउटडोर एयर पलूशन के कारण मरते हैं। यह जानकारी द लैंसेट में प्रकाशित 2022 के एक अध्ययन पर आधारित है। इसके अलावा अन्य अध्ययनों से पता चला है कि कोयले से चलने वाले बिजली संयंत्रों के बड़े दायरे में बाल मृत्यु दर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

इस बता का भी ध्यान रखना चाहिए कि तमिलनाडु ओड़िसा , झारखंड , वेस्ट बंगाल , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , बिहार  ऐसे प्रदेश है  ज्या पर खनिजो के भंडार है और  इन संपदाओ की लूट के लिए  देश में एक पूरा लूटतन्त्र बना हुआ है जिसमे सभी शामिल है , इन इलाको में आदिवासिओ की नक्सल  के नाम पर हत्या एक आम बात है ,  वनों की कटाई आम बात है , जब यहाँ के मूलनिवासी यानी आदिवासी कुछ विरोध करते है तो उनमे से लगभग सभी को उठा कर जेल में डाल दिया  जाता है ,  इस देश की राजनीती केवल इन संपदाओ के लूट की कहानी है  जो आमतौर पर आम लोगो को नज़र नहीं आती और न ही दिखाई जाती है   और न ही बताई जाती है

.

 मोदी जी की डिजिटल सेवा का भ्रस्टाचार ,लोगो की जेब से पैसे चुरा/सेवा शुल्क कर पेटीएम का वित्तवर्ष’24 का राजस्व साल-दर-साल 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये तक पहुँचा,

  मोदी जी की डिजिटल सेवा का भ्रस्टाचार ,लोगो की जेब से पैसे चुरा कर  पेटीएम का वित्तवर्ष’24 का राजस्व साल-दर-साल 25 प्रतिशत बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये तक पहुँचाईएसओपी से पहले ईबीआईटीडीए 559 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली टाउनहॉल टाइम्स  प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने डिजिटल इंडिया की शुरआत की और उसमे कैशलेस  लेन देन पर जोर दिया और कहा कि कैशलेस लेन देन में कोई चार्जे नहीं लगेगा  बल्कि इकॉनमी मजबूत होगी लेकिन लोगो को ये नहीं मालूम था कि कैशलेस इकॉनमी के नाम पर मोदी जी पूंजीपतियो की सेवा में लगे है और उनके फायदे की बात कर रहे है .

बाजार में पहले चेंज की यानी छोटे नोट बंद किये जाने लगे और धीरे धीरे  आम लोगो को पेटम जैसे माध्यमो को बढ़ावा दिया जाने लगा   और अपनी कम्पनियो को आगे बढाने के लिए इन्होने भी यही कहा कि ये सब फ्री सेवा है  और बाकायदा इसमें कैश बैक जैसे ऑफर भी परोसे गए लेकिन धीरे धीरे  ये कम्पनियां  फ्री सेवा देते देते हजारो करोड़ कमाने लगी और उसका कारण यही है कि लेन देन पर शुल्क लगाना

पेटम की एक प्रेस विज्ञप्ति देखिये

भारत की अग्रणी पेमेंट्स एवं फाईनेंशल सर्विसेज़ वितरण कंपनीपेटीएम ने वित्तवर्ष 2024 की चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य व्यवसाय में 25 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि के साथ संचालन से मिलने वाला राजस्व वित्तवर्ष 2024 में बढ़कर 9,978 करोड़ रुपये हो गया। इस वृद्धि में जीएमवी की तेजीडिवाईस के मजबूती से जुड़ने और इसकी वित्तीय सेवाओं के वितरण व्यवसाय के विस्तार से मदद मिली है।

वित्तवर्ष 2024 में जीएमवी 39% बढ़कर ₹18.3 लाख करोड़ तक पहुँच गया। मार्च 2024 तक 1.07 करोड़ व्यापारियों द्वारा डिवाइस सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान किए जाने के साथ सब्सक्रिप्शन राजस्व में काफी वृद्धि हुई।

वित्तवर्ष 2024 कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक वर्ष रहा क्योंकि आईपीओ के बाद कंपनी ने पहली बार पूरे साल लाभ दर्ज किया, तथा ईएसओपी स्तर से पहले ईबीआईटीडीए 559 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तवर्ष की तुलना में 734 करोड़ रुपये ज्यादा है। भुगतान सेवाओं से कंपनी का राजस्व वित्तवर्ष 2024 में 26% साल-दर-साल बढ़कर 6,235 करोड़ हो गयातथा वित्तवर्ष 2024 की चौथी तिमाही में यह 7% साल-दर-साल की वृद्धि के साथ 1,568 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़े https://townhalltimes.com/gundagardi-chhina-jhapti-mahilaao-ke-saath-abhdrfta-traffic-hai-uttar-poorvi-delhi-me/आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हमला ,कल हमारी बहन बेटियो पर होंगे हमले  छिना झपटी , महिलाओ के साथ अभद्रता , गुंडागर्दी , गंदगी ,ट्रैफिक जाम , बदबू मतलब मनोज तिवारी की उपलब्धि

कंपनी को पिछले वित्तवर्ष में 182 करोड़ रुपये के मुक़ाबले वित्तवर्ष 2024 में 288 करोड़ रुपये के यूपीआई प्रोत्साहन प्राप्त हुए (QFY24 में दर्ज)। वित्त वर्ष 24 में अंशदान लाभ 42% बढ़कर 5,538 करोड़ रुपये हो गयातथा कुल ऋण वितरण 48% की वृद्धि के साथ 52,390 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। इस प्लेटफ़ॉर्म पर यूज़र्स की हलचल भी बढ़ीऔर वित्तवर्ष 2024 की चौथी तिमाही में औसत मासिक लेन-देन करने वाले यूज़र्स (MTU) 7% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ 9.6 करोड़ हो गए।

पेटीएम बैंक भागीदारी द्वारा वित्तीय उत्पाद वितरण के विस्तार और ग्राहक रिटेंशन एवं सेवा का स्तर बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्तवर्ष 2025 की दूसरी तिमाही से और ज्यादा मजबूत राजस्व वृद्धि एवं बेहतर लाभ प्राप्त करने के लिए आशान्वित है।

 अब इसके बाद ये बात भी है कि इन कम्पनियो ने कैसे बैंक सेवाए आरम्भ कर ली कौनसे कानून के तहत इन्होने फिक्स डिपाजिट और डिपाजिट  जैसी सेवाए शुरू कर ली कोई नहीं जानता   सबसे बड़ी बात अब ये पेमेंट गेटवे  बाकायदा लोगो के अकाउंट से अपनी एप को लिंक कर रही है  वो भी जबरदस्ती ये अधिकार भी इनके पास कैसे आया ये भी नहीं पता

अब ये आम जनता की मजबूरी है क्योकि मार्किट से चेंज को एकदम खत्म कर दिया गया है छोटे नोट गायब है या कम है तो फल सब्जी आदि लेने के लिए लोग इन एप पर निर्भर हो गए है जो लोगो को लगता हो कि सुविधा हो गई है लेकिन आपकी जेब में एक सरकारी जासूस बैठ गया है ये आपको नहीं मालूम यानी आप कहा जा रहे हो , क्या खर्च कर रहे हो क्या खा रहे हो सब कुछ सरकार के पास आंकड़ा है यानी डेटा है और वो इस डेटा की मदद से आपके वव्हार और औकात दोनों का पता रखती है और आपके पास सोशल मीडिया से लेकर फोन तक पर वैसे ही विज्ञापन और खबरे आपको दिखाती है . यानी आप बहुत बड़े षड्यंत्र का शिकार हो चुके है  यानी आप एक आजाद देश के डिजिटल गुलाम बन चुके है

paytm fraud , Paytm charges, Paytm Bank , Digital Economy , cashless transections

उत्तर प्रदेश से हेलिकोप्टर चोरी : 65 क्विंटल वजनी, 45 लाख कीमत

उत्तर प्रदेश  असल में कुवाव्य्स्थाओ का और अराजकता का केंद्र है , मीडिया अपनी कीमत की गुलामी करता है और आम आदमी डरता है , इसलिए कोई भी कुछ भी कहने से डरता है   हर बात में दहशत हो रही है आम को

वृंदावन योजना में 10 फरवरी, 2020 को आयोजित हुए डिफेंस एक्सपो में डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में बना एक लड़ाकू हेलिकॉप्टर (चिनूक) डिस्प्ले किया गया था। यह हेलिकॉप्टर गायब हो गया है। हेलिकॉप्टर कहां ‘उड़’ गया? इसका जवाब नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के पास नहीं हैं। साल 2020 में डिफेंस एक्सपो के दौरान DRDO ने स्क्रैप से बना चिनूक हेलिकॉप्टर का हू-ब-हू मॉडल एंट्री गेट के पास डिस्प्ले किया था। एक्सपो में पहुंचने वाले लोगों ने हेलिकॉप्टर के इस मॉडल के साथ सेल्फियां भी ली थीं। लेकिन अब वही हेलीकाप्टर गायब है

कुवाव्य्स्था को दखते हुए कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में लिखा है

आपको गृहमंत्री अमित शाह का वो बयान याद है ना जहाँ कहा था कि उत्तर प्रदेश में रात 12 बजे भी महिला सोने के आभूषण पहन कर सुरक्षित चल सकती है

तो बस उसी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में DRDO का बनाया मॉडल हेलीकाप्टर चोरी हो गया, और किसी को खबर ही नहीं

2020 में हुई डिफेंस एक्सपो में DRDO में बना एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर मॉडल डिस्प्ले किया था, वो गायब हो गया

https://x.com/SupriyaShrinate/status/1791691554920214673

 

RDO ने स्क्रैप से चिनूक हेलीकॉप्टर का कॉपी मॉडल एंट्री गेट पर लगाया था

एक्सपो खत्म हो जाने के बाद भी हेलीकाप्टर वहीं मौजूद रहा

हेलीकॉप्टर की देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम पर थी

हेलीकॉप्टर के गायब होने की शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी

हेलीकॉप्टर कहां गया और कब चोरी हुआ इसकी जानकारी अब किसी को नहीं है

एक्सपो खत्म होने के बाद भी हेलिकॉप्टर लोहे के मजबूत प्लैटफॉर्म पर यहां खड़ा रहा। इसकी देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम के पास थी। फरवरी 2023 में आयोजित जी-20 समिट के कार्यक्रम इस मैदान पर होने की बात आई तो निगम ने हेलिकॉप्टर का पिलर कमजोर होने और इलाके में VIP मूवमेंट का हवाला देते हुए इसे हटा लिया। इसके बाद हेलिकॉप्टर का क्या हुआ किसी को पता नहीं। हेलिकॉप्टर गायब होने की लिखित शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई।

आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हमला ,कल हमारी बहन बेटियो पर होंगे हमले  छिना झपटी , महिलाओ के साथ अभद्रता , गुंडागर्दी , गंदगी ,ट्रैफिक जाम , बदबू मतलब मनोज तिवारी की उपलब्धि

आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हमला ,कल हमारी बहन बेटियो पर होंगे हमले   छिना झपटी , महिलाओ के साथ अभद्रता , गुंडागर्दी , गंदगी ,ट्रैफिक जाम , बदबू  मतलब मनोज तिवारी की उपलब्धियां

 नई दिल्ली ,टाउनहॉल टाइम्स  उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस  उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमले  के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है , वही कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पिटाई का विडियो  भाजपा के नेता जश्न  मना मना कर ख़ुशी से सोशल मीडिया पर  फैला रहे है

इनके जश्न में कानून , मानवता , इंसानियत न हो कर एक वहशीपन है एक दरिंदगी है , एक ख़ास मनो विकृति है  जो पुरे देश  के सामने आ रही है  इस विडियो के जरिये पुरे देश में भाजपा और मोदी सरकार का असली गुंडई चेहरा सामने आ रहा है

भारतीय राजनीती में  गुंडागर्दी कोई  नई बात नहीं बल्कि एक अभिन्न अंग बन गई है क्योकि भारतीय सामन्ती समाज के लोग जब  लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आये तो वो जनता के स्वर को बरदास्त नहीं कर  सके इसलिए उन्होंने अपने हिसाब से सिस्टम को चलाने के लिए इन्होने शाम ,दाम दंड  भेद हर चीज का सहारा लिया  आज यही कारण है  सिर्फ गुंडा गर्दी राजनीती का सबसे बड़ा साधन बन गई है

भारतीय जनता पार्टी बंगाल से से लेकर हर जगह गुंडागर्दी का सहारा ले रही है इसी में ई डी , चुनाव आयोग  , सी बी आई आदि सब शामिल है

चंडीगढ़ मेयर का चुनाव , से लाकर  चुनावी बांड , चुनाव आयुक्त की नियुक्ति   और ऐसा क्या नहीं है जिसको भाजपा सरकार ने इस्तेमाल नहीं किया

 

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर हमले की घटना के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के  लोगो में दहशत है कि  अगर कल जब हम किसी काम के लिए मनोज तिवारी के पास जाएंगे और वो हमारा काम नहीं करेगा तो हम तो उससे कुछ कह भी नहीं सकते कोई शिकायत नहीं कर सकते अगर शिकायत करेंगे तो हमारी भी पिटाई होगी , अगर कोई मुस्लिम होगा तो उसका तो बहुत ज्यादा बुरा हाल होगा , दलित होगा तो उसका तो उससे भी ज्यादा बुरा हाल होगा .

दलीप सिंह शाहदरा से कहते है भाजपा के लोग गुंडे है  इन्होने कुछ काम नहीं किया  हमारा क्षेत्र पूरा नरक बना दिया ,

संजीव शिवाजी पार्क से कहते है मनोज तिवारी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली का जीता जागता नरक बना दिया है

रंजित तिवारी गंगा विहार से कहते है भाजपा के गुंडों की गुंडागर्दी हमारे भविष्य के लिए ठीक नहीं है कल ऐसा वक्त आएगा हम भी पीटेंगे  ये लोग नेता नहीं गुंडों की फौज है हमे नहीं चाहिए ऐसे नेता

 

attack on Kanhiya Kumar Congress Candidate in North-east Delhi slammed by Masses and Brasses ,  BJP is spreading Hooliganism

कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमला ,भाजपा पर आरोप ! महिला पार्षद के साथ भी की बदतमीजी

टाउनहॉल टाइम्स , नई दिल्ली ,इंडिया के उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के ऊपर माला पहनाने के बहाने हमला किया गया जिसमे उन्हें थप्पड़ और लात घुसे मारने की कोशिश की गई , लेकिन वह मौजूद भीड़ ने इन हमलावारो को पकड लिया और इनकी पिटाई कर दी

ठीक इसी तरह का हमला मला पहनाने के बहाने राजीव गाँधी की हत्या की गई थी और इस तरह के मौके का फायदा इस तरह के हमलावर अक्सर उठा लेते है  जहा कन्हैया कुमार  पर हमला हुआ यह .उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में आता है

कांग्रेस के लोगो ने प्रतिक्रिया  देते  हुए कहा  कि भाजपा के लोग और प्रत्याशी पुरे देश में बहुत घबराए हुए है  और इन्हें दिन रात हार का डर सताता रहता है  इन्हें पराजय के सपने आते है  जो की सच होने वाले है

आज  जिस तरह कन्हैया कुमार पर हमला किया गया उससे साफ़ हो जाता है कि भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी और भाजपा  दिल्ली में बहुत डरे हुए है क्योकि कन्हैया कुमार को जिस तरह जन समर्थन मिल रहा है  वो जिस तरह लोगो की समस्याओं पर लोगो से बात कर रहे है  उसकी वजह से आम लोग  उन्हें बहुत  पसंद कर रहे है और कन्हैया कुमार की जीत पक्की लगती है

वही भाजपा आम आदम की समस्या से दूर कभी  धारा ३७०  कभी राम मंदिर , तो कही जागरण  , माता की चौकी में  व्यस्त है  जिनसे जनता का कोई सरकार नहीं .

कन्हैया कुमार  पर हमले की  घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय बाहर निकल रहे थे इस दौरान कुछ लोग माला लेकर आते हैं। वे लोग माला पहनाने जाते हैं और पहनाने से पहले ही उन पर हमला हो जाता है और उन्हें जमीन में भी गिरा देते हैं। हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया।

मनोज तिवारी पर लगाया आरोप

कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट के बाद उनके कार्यालय से बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है, ”कन्हैया को मिल रहे भारी जनसमर्थन और हार के डर से बौखलाए मनोज तिवारी। अपने साथी गुंडे भेजकर कन्हैया पर हमले की कोशिश। हिंसा का जवाब, वोट से 25 को जनता देगी।”

आम आदमी पार्षद छाया शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि आज शाम 4 बजे सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय चौथा पुश्ता, करतार नगर में मीटिंग के बाद करीब 7-8 लोग आए और उनमें से दो लोग हथियारबंद बिल्डिंग के अंदर घुसकर कन्हैया कुमार को माला पहनाई और जोर से थप्पड़ मारा   और मेरे साथ भी बदसलूकी की

शिकायत में कहा गया है कि मेरी चुन्नी पकड़कर कोने में ले गए. इसके बाद मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी.