Jiomart Online Shopping fraud जिओमार्ट ऑनलाइन शौपिंग में इन बातों का रखे ख्याल वर्ना फ्रॉड करने में माहिर है अम्बानी की ये साईट

Must read

 Jiomart  Online Shopping  fraud जिओमार्ट   ऑनलाइन  शौपिंग में  इन बातों का रखे ख्याल वर्ना   फ्रॉड करने में माहिर  है अम्बानी की ये साईट

वैसे तो ऑनलाइन शौपिंग के नाम पर जितना बड़ा फ्रॉड  देश में चल रहा है उतना बड़ा फ्रॉड तो बैंको का भी नहीं हुआ है आजतक

हजारो करोड़ का रोज बिज़नस करने वाली ये ऑनलाइन शौपिंग साइट्स न सिर्फ आपको खराब  घटिया दीजे का समान देती है बल्कि ब्रांडेड  समान के नाम पर आपको नकली समान भी दे देते है और  जब तक आपको ये अहसास होता है और आप किसी भी प्रकार की कोई शिकायत करना चाहे तो वह मुमकिन नहीं है और अगर आपने शिकायत कर  भी दी तो इसकी कोई सुनवाई नहीं

फ्रीडम २५१ जिसमे २५१ में मोबाइल नाम से शुरू हुई ये ऑनलाइन शौपिंग का ये फ्रॉड देश में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है हमारे सामने ऐसे बहुत सारे केस ऑनलाइन शौपिंग के फ्रॉड आये है

जिओ मार्ट से एक व्यक्ति ने रीवाइटल  की चार शीशी मंगवाई  और पैसे भी पहले ही पे कर दिए लेकिन हैरानी की बात  ये हुई जब इस ग्राहक ने पैकेट खोला तो उसमे सिर्फ दो ही शीशी निकली जिसकी शिकायत ग्राहक ने जिओ मार्ट  के ग्राहक सेवा केंद्र पर तभी कर दी  बल्कि ग्राहक ने पहली बार जिओमार्ट से समान मंगाया  था और इसमें काफी अंदेशा होने की वजह से ग्राहक ने इस आर्डर को ही कैंसिल कर दिया  और जिओमार्ट से कहा कि उसके पैसे वापिस कर दे , ग्राहक सेवा  ने  कहा हो जाएगा लेकिन महीनो की मशकत के बाद भी इस ग्राहक का न तो आर्डर कैंसिल किया और न ही पैसे वापिस किये जब ग्राहक ने ज्यादा जोर डाला तो उसके आधे पैसे वापिस कर दिए  जबकि ग्राहक ये भी चाहता था कि उसके आर्डर कैंसिल करके उसे पैसे वापिस मिल जाए  लेकिन नहीं हुआ

अब अगर ये ग्राहक किसी मीडिया के पास जाता है तो उसकी खबर कोई भी सुनने वाला नहीं क्योकि जिओ जैसी कम्पनी जो देश के प्रधानमंत्री की पार्टी को फण्ड देती है हजारो करोड़ के विज्ञापन देती है वैसे में हजार रूपये  के फ्रॉड की खबर  कोई अखबार क्यों  छापेगा ?

इसी तरह से इन्स्टाग्राम पर एक जूते का विज्ञापन देख कर एक ग्राहक ने वुडलैंड  जूते का आर्डर दे दिया लेकिन जूता आने पर पता चला कि यह जूता नकली है और इसे ब्रांडेड जूता कम्पनी वुडलैंड के नाम से बनाया गया है जो अपने आप में एक फ्रॉड है सो ग्राहक ने इस जूते को वापिस करना  चाहा लेकिन नहीं हुआ  आगरा की यह कम्पनी  https://mydukaan.io/ के नाम से वेबसाइट  आगरा से चलाते है और खुल्लेआम इस तरह के फ्रॉड चल रहे है

इसे भी पढ़े https://townhalltimes.com/sabhi-jaatio-ka-backlog-pura-hone-tak-sawarno-ko-noukri-aur-shiksha-me-kam-pratishat-diya-jaae/सभी जातियों का बैकलॉग पूरा होने तक सवर्णों को नौकरी और शिक्षा में कम किया जाए प्रतिशत : New Democratic Party of India (NDPI)

सबसे बड़ी समस्या ये है कि भारत में इस तरह के फ्रॉड आम बात है और पुलिस  भी खुद कोई कार्यवाही नहीं करती और अगर कोई शिकायत लेकर जाए तो ये कहकर पुलिस टाल देती है कि क्या हजार पांच सौ के लिए आप केस करेंगे ? खुद अदालतों के चक्कर काटते रह जाएंगे ..

बस इसी बात का फायदा ये फ्रॉड लोग उठाते है और यही कारण है इनका धंधा खूब चल रहा है ऐसी स्थिति में सरकार को कुछ न कुछ कार्यवाही इस तरह की शौपिंग साइट्स को लेकर करनी  चाहिए और ऐसे नियम बने जिससे इनके उपर एक अंकुश लगे

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article