BJP First List : हार के डर से भयभीत मोदी ,चुन नहीं पा रहे प्रत्याशी NDPI ,  भाजपा की पहली लिस्ट  डर या रणनिति  ?

Must read

नई दिल्ली :  भाजपा  BJP ने अपनी  लोकसभा चुनाव Loksabha Election 2024  के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है लेकिन  जो मोदी  चार सौ पार का दावा कर रहे है उनके पास चुनाव लड़ने के लिए अभी तक बहमत के आंकड़े यानी 272 सीट पर प्रत्याशी नहीं मिल रहे है जिन लोगो को टिकट मिले है उनमे से कई प्रत्याशियो के टिकट काट कर मिले है तो जाहिर है की मोदी में इस वक्त हार का डर इतना समाया हुआ  है

कि उन्हें एक एक प्रत्याशी को रात रात भर   प्रत्याशियो पर चर्चा करनी पढ़ रही है

इस वक्त मोदी  के खिलाफ पुरे देश में एक विरोधी लहर चल रही है ,उनके मंत्री नाकारा साबित हुए है उन्होंने मोदी की तरह सिर्फ जुमलेबाजी की है यहाँ तक की संसद में गाली गलोच  का माहौल बनाया  संसद की अवमानना की और  बावजूद इसके सरकार की तरफ से नैतिक तौर पर भी इन सांसदों के खिलाफ कुछ नहीं किया गया , चाहे प्रवेश शर्मा  हो , रमेश विधूड़ी हो  जिन्होंने भरी संसद में बसपा सांसद दानिश अली को गालियाँ दी लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई

काम के नाम पर मोदी ने सिर्फ जुमलेबाजी की  और सिर्फ अपने आका मित्रो को यानी अम्बानी और अडानी को फायदा पहुचाया ,

मोदी सरकार ई वी एम् और विज्ञापन की सरकार है और मोदी का प्रधानमंत्री होना ही इस देश के लिए शर्म की बात है क्योकि मोदी सरकार काल में इस देश को पूरी

 दुनिया में शर्मिंदा होना पढ़ा है , ये बात कही है   न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया  (NDPI) के अध्यक्ष डॉ. एडवोकेट अरुण माजी का  , इन्होने आगे कहा मोदी नाम तबाही है , इसने गरीबो , किसानो , मजदूरों , मध्यम वर्ग , नौकरी पेशा लोगो को बर्बाद कर दिया है

हवाई चप्पल वालो को प्लेन में सफ़र कराने के नाम पर गरीबो से  कम  किराए पर मिलने वाली ट्रेन भी छीन ली   है , पूर्व की योजनाओं का नाम बदल कर देश को सिर्फ मुर्ख बना रहे है मोदी

  गरीबो के लिए शिक्षा को खत्म करते जा रहे है मोदी भाजपा  शासित प्रदेशो में  दो लाखो से ज्यादा शिक्षको की कमी है केवल उत्तर प्रदेश में देड लाख  स्कूल शिक्षक चाहिए और सरकार ने साफ़ कहा है हम भारती नहीं करेंगे  सरकारी स्कूल अनुदेशक और शिक्षामित्र के दम पर चल रहे है न की प्रॉपर ट्रेंड टीचर है वहां

देश में तीस करोड़ से ज्यादा बेरोजगार  unemployment लोग है , खुद सरकार अस्सी करोड़ लोगो को रोजगार देने की जगह उन्हें मुफ्त राशन बाँट रही है यानी अगले टर्म में भी भाजपा इन गरीबो के लिए कुछ नहीं कर पाएगी , सडक से लेकर भारत के हिस्से का आसमान तक अम्बानी अडानी के कब्जे में आ गया है

नोट्बंदी ,जी एस टी , कोरोना काल covid19, GST , Demonetization  के दौरान मोदी सरकार की गलत नीतिओ से देश पतन के गर्त में चला गया है , दुनिया में भारत के रूपये की कीमत लगातार गिरती जा रही है  ,देश की अर्थ्वाव्य्स्था लगातार गिरती जा रही है , जी डी पी GDP के नाम पर देश को गुमराह कर रही है मोदी सरकार

यहाँ तक की मोदी सरकार ने देश के सविंधान पर लगातार हमला किया है चाहे नागरिकता कानून हो सेना में चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ की बात हो ,  सूचना आयुक्त हो , चुनाव आयोग के चीफ ऑफिसर की बात हो , नागरिकता कानून हो संसद में सैंगोल की स्थापना हो और एक प्रधानमंत्री के रूप में राम मंदिर का  उद्घाटन हो  हर तरीके से नरेंदर मोदी ने इस देश को लोकतंत्र को शर्मिंदा किया है .  डॉ. अरुण माजी  ने NDPI New Democratic Party of India  कहा

सामान्यत ये कहा जा रहा है कि इस बार मोदी सरकार सोच समझ कर  जातिय समीकरण दिमाग में रख कर टिकट जारी कर रही है , एस सी /एस टी , ओ बी सी SC/ST/OBC  महिलाए सभी को जगह दी जा रही है और मोदी सरकार कोई  रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए टिकट बटवारे में टाइम लगा रही है

भाजपा  और भाजपा के सांसद  और खुद मोदी जितना धर्म के आधार पर ध्रुविक्ररण कर सकते थे इन्होने किया है मीडिया की साहयता से राम मंदिर को खूब उछालने की कोशिश की गई  है , आंकड़ो की धोखाधड़ी भी मोदी सरकार खूब कर रही है इसलिए सरकारी पैसे से चलने वाले विज्ञापनों पर अभी तक रोक नहीं लगाई गई है और उसमे पुरानी योजनाये जो फ्लॉप हो चुकी है या जिनका कोई वजूद नहीं है  उनके भी विज्ञापन दिखाए जा रहे है ताकि विपक्ष और आम लोगो को गुमराह किया जा सके

वैसे अभी तक मोदी की योजनाये सब जुमले ही साबित हुई है और आम आदमी मोदी की लफ्फाजी सुन सुन कर परेशान हो चुके है

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article