Townhall Times

उत्तर प्रदेश से हेलिकोप्टर चोरी : 65 क्विंटल वजनी, 45 लाख कीमत

उत्तर प्रदेश  असल में कुवाव्य्स्थाओ का और अराजकता का केंद्र है , मीडिया अपनी कीमत की गुलामी करता है और आम आदमी डरता है , इसलिए कोई भी कुछ भी कहने से डरता है   हर बात में दहशत हो रही है आम को

वृंदावन योजना में 10 फरवरी, 2020 को आयोजित हुए डिफेंस एक्सपो में डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में बना एक लड़ाकू हेलिकॉप्टर (चिनूक) डिस्प्ले किया गया था। यह हेलिकॉप्टर गायब हो गया है। हेलिकॉप्टर कहां ‘उड़’ गया? इसका जवाब नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के पास नहीं हैं। साल 2020 में डिफेंस एक्सपो के दौरान DRDO ने स्क्रैप से बना चिनूक हेलिकॉप्टर का हू-ब-हू मॉडल एंट्री गेट के पास डिस्प्ले किया था। एक्सपो में पहुंचने वाले लोगों ने हेलिकॉप्टर के इस मॉडल के साथ सेल्फियां भी ली थीं। लेकिन अब वही हेलीकाप्टर गायब है

कुवाव्य्स्था को दखते हुए कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्वीट में लिखा है

आपको गृहमंत्री अमित शाह का वो बयान याद है ना जहाँ कहा था कि उत्तर प्रदेश में रात 12 बजे भी महिला सोने के आभूषण पहन कर सुरक्षित चल सकती है

तो बस उसी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में DRDO का बनाया मॉडल हेलीकाप्टर चोरी हो गया, और किसी को खबर ही नहीं

2020 में हुई डिफेंस एक्सपो में DRDO में बना एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर मॉडल डिस्प्ले किया था, वो गायब हो गया

https://x.com/SupriyaShrinate/status/1791691554920214673

 

RDO ने स्क्रैप से चिनूक हेलीकॉप्टर का कॉपी मॉडल एंट्री गेट पर लगाया था

एक्सपो खत्म हो जाने के बाद भी हेलीकाप्टर वहीं मौजूद रहा

हेलीकॉप्टर की देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम पर थी

हेलीकॉप्टर के गायब होने की शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी

हेलीकॉप्टर कहां गया और कब चोरी हुआ इसकी जानकारी अब किसी को नहीं है

एक्सपो खत्म होने के बाद भी हेलिकॉप्टर लोहे के मजबूत प्लैटफॉर्म पर यहां खड़ा रहा। इसकी देखभाल की जिम्मेदारी नगर निगम के पास थी। फरवरी 2023 में आयोजित जी-20 समिट के कार्यक्रम इस मैदान पर होने की बात आई तो निगम ने हेलिकॉप्टर का पिलर कमजोर होने और इलाके में VIP मूवमेंट का हवाला देते हुए इसे हटा लिया। इसके बाद हेलिकॉप्टर का क्या हुआ किसी को पता नहीं। हेलिकॉप्टर गायब होने की लिखित शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई।

Exit mobile version