समाज सेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने मुंगेली क्षेत्र की समस्याओं को उठाया….समाधान करने की मांग को लेकर कलेक्टर से की मुलाकात

Must read

समाज सेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने मुंगेली क्षेत्र की समस्याओं को उठाया….समाधान करने की मांग को लेकर कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात

भूषण श्रीवास/मुंगेली :- मुंगेली विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेविका डॉ. सरिता भारद्वाज ने जिला कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात की…कलेक्टर से मिलकर उन्होंने कहा कि मुंगेली विधान सभा क्षेत्र के अमोरा,कंतेली,आमाटापू,अचानकपुर ,टेढ़ा धौरा,मोतीमपुर,दाबो समेत कई गाँव है जहाँ पर एक नहीं कई तरह की समस्याओ का अम्बार बना हुआ है..

.जिसके लिए ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिया..लेकिन किसी की भी अब तक सुनवाई नहीं हुई ..जिसके कारण लोग परेशान हो चुके है…फ़िलहाल तो जिसमे मुलभुत समस्याओ के अलावा ऐसी कई समस्याएं है जिसका निराकरण होना आवश्यक है.

…समाजसेविका ने मूलरूप से गांव की मुख्य समस्या के बारे में अवगत कराया…जिसमे राशनकार्ड बनाना, राशनकार्ड में नाम जोड़वाने का काम / नाम काटना, निःशक्त वृद्धों को पेंशन, विधवाओं को पेंशन दिलाने की मांग, बिजली और पानी की समस्या,साथ ही ग्रामीण विकास के लिए छोटे छोटे मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने की विशेष मांग की गयी।

वही उन्होंने मुंगेली विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। डॉ. सरिता भारद्वाज ने कहा कि गांव से ही शहर का विकास होता है इसलिए सर्वप्रथम गांव का विकास सर्वोपरि होना चाहिए

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article