ऑस्कर में लहराया भगवा , नाटू नाटू सोंग को मिला ऑस्कर : नहीं समझी  साजिश को ऑस्कर कमेटी: Surender Kumar

Must read

ऑस्कर में लहराया भगवा , नाटू नाटू सोंग को मिला ऑस्कर : नहीं समझी  साजिश को ऑस्कर कमेटी

 ओरिजिनल सोंग के लिए आर आर आर (RRR Film  फिल्म के नाटू नाटू सोंग को मिला ऑस्कर OSCAR  मिला है लेकिन इस सोंग के माध्यम से एस एस राजा मौली SS Raja Mouli  ने विदेशो में भगवा लहरा दिया है

आर आर आर फिल्म पूरी तरह से  पूर्वाग्रह  सच तो तोड़ मरोड़ कर दिखाना  और अंत में एक घ्रणित राजनीती को दिखा ही दिया और इस तरह से  यह फिल्म पूरी दुनिया में इस सोंग के माध्यम से एस एस राजा मौली ने विदेशो में भगवा लहरा दिया है

अगर इस फिल्म की बता करे तो यह अंग्रेजो के समय में आदिवासिओ की समस्या से सम्बन्धित   बनाई गई जो की बिहार झारखंड , वेस्ट बंगाल , महाराष्ट्र  जैसे राज्यों में ज्यादा थी  आदिवासिओ के आदर्श बिरसा मुंडा सबसे ज्यादा फेमस रहे है और इन्होने अंग्रेजो से जम कर लोहा लिया , यहाँ तक की अंग्रेजो के नाको चने चबवा दिए

लेकिन पिछले दशक में देश में  भगवा राष्ट्रवाद चरम सीमा पर  है यहाँ तक की यह काफी विध्वंस रूप ले चूका है   इस राष्ट्रवाद की आड़  में जगह  जगह हिंसा  आम बात हो गई  रही बात राजनीती की तो यह बहुत प्रत्यक्ष से सबके सामने है कि लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है

स॰एस॰ राजामौली एक भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा पटकथा लेखक है इन्होंने ज्यादातर तेलुगु फ़िल्मों में ही निर्देशन किया है। मघधीरा, ईगा, बाहुबली: द बिगनिंग तथा २८ अप्रैल २०१७ को प्रदर्शित हुई बाहुबली २: द कॉन्क्लूज़न और आर आर आर से अपनी पहचान बनाई। इनके पिता भी एक फ़िल्म निर्माता है।

बाहुबली  सबने देखी है जिसमे यह पोराणिक  भारत शानदार दिखाते है वैसा राज्य जिसका राजा जनता से बहुत प्रेम करता है , इमानदार है ,न्यायप्रिय है  सबको बराबरी का दर्जा दिया जाता है यानी रामराज्य  था  यानी जनता की समस्या को जनता को वर्तमान के दुखो को भुला कर पास्ट में ली जाता है जहा कर दुखी जनता अपने दुखो और तकलीफों को भूल कर एक शानदार दुनिया में चले जाते है

 

अब अगर हम आर आर आर में जाए तो आदिवासी इंस्पेक्टर जो कि किसी मकसद से अंग्रेजो का मुलाजिम है  इसको एक स्थान पर जनेऊ पहने दिखाया गया है और अंत आते आते आलिया भट्ट को राम कृष्ण मंदिर के पास बैठे दिखाया है और  फिल्म के क्लाइमेक्स में इंस्पेक्टर को भगवा लुंगी पहने तीर कमान चलाते दिखाया है  जिसका चेहरा  राम से मिलता जुलता है

राजा मौली की फिल्मे शानदार है लेकिन इसके पीछे की  राजनीती बहुत ही गन्दी और घ्रणित है  इन्होने इस गंदगी को अपनी फिल्मो के  माध्यम से  पूरा कर रहे है

Saffron waved at Oscars, Natu Natu Song got Oscar: Oscar committee did not understand the conspiracy

Natu Natu Song of RRR Film film got Oscar OSCAR for Original Song but through this song SS Raja Mouli SS Raja Mouli has waved saffron abroad

R R R film is completely biased, distorting the truth and in the end showed a disgusting politics and in this way this film has been spread all over the world by SS Raja Mauli through this song.

If we talk about this film, then it was made related to the problem of tribals in the time of British, which was more in states like Bihar, Jharkhand, West Bengal, Maharashtra. Took, even got the Britishers’ noses chewed


But in the last decade, saffron nationalism is at its peak in the country, even it has taken a very destructive form, violence has become common place in the guise of this nationalism, it is very evident in front of everyone that the throat of democracy being scammed
SS Rajamouli is an Indian film director and screenwriter who has directed mostly Telugu films. Magadheera, Eega, Baahubali: The Beginning and made her mark with Baahubali 2: The Conclusion and RRR released on 28 April 2017. His father is also a film producer.
Everyone has seen Bahubali, in which this mythical India is shown splendidly, such a state whose king loves the public very much, is honest, is fair, everyone is given equal status, that is, it was Ram Rajya, that is, by forgetting the problems of the public and the sorrows of the present. It is taken in the past where the sad people forget their sorrows and troubles and go to a wonderful world.

Now if we go to RRR, the tribal inspector, who is employed by the British for some purpose, is shown wearing a sacred thread at one place, and at the end, Alia Bhatt is shown sitting near the Ram Krishna temple, and in the climax of the film, the inspector wearing a saffron lungi wielding a bow and arrow whose face resembles that of Rama

Raja Mauli’s films are wonderful but the politics behind it is very dirty and disgusting, they are fulfilling this filth through their films.

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article