Rampur : उत्तर प्रदेश में  जानवर  से भी बदतर दलितों के हालत , दलित छात्र की पुलिस द्वारा गोली मार हत्या !

Must read

रामपुर में तथाकथित रूप से सरकारी जमीन पर डॉ. आंबेडकर का बोर्ड लगाने को लेकर  पुलिस और  दलित ग्रामीणों में बहस होने पर पुलिस द्वारा गोली चली जिसमे एक दलित युवक की मौत हो गई

इसके बाद कथित रूप से पुलिस  इस दलित युवक का  शव भी जला दिया जिसे आम भाषा में अंतिम संस्कार भी कहते है

 बताया जाता है  सिलई बड़ा गांव में मंगलवार शाम मिलक के उपजिलाधिकारी अमन देवल पुलिस फोर्स के साथ आंबेडकर का बोर्ड हटाने गए थे। यह बोर्ड खाद के गडढों की जमीन में लगा है। जैसे ही जेसीबी लेकर बोर्ड के पास पहुंचे तो दलित समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कुर्मी जाति के लोग भी मौके पर आ गए। दोनों पक्षों में काफी देर तक पथराव हुआ। पुलिस और होमगार्ड ने भी फायरिंग की, जिससे

इसे भी पढ़े https://townhalltimes.com/bhajpa-ke-honsle-past-krari-haar-ka-dar-nahi-bharosa-desh-ko-modi-ke-jumlo-par/भाजपा के होंसले पस्त, करारी हार का डर , नहीं भरोसा देश को मोदी की गारंटी  वाले जुमले पर 40 से ज्यादा सीट केवल ईवीएम से

Bheem Army Chandershekhar Meet the Family of Dalit Boy who was killed in Rampur over a clash on removing Dr. Ambedkar Sign Board

हाईस्कूल के छात्र सुमेश की मृत्यु हो गई और दो युवक घायल हो गए। इसके विरोध में दलित समुदाय के लोगों नेे हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।

 स्थानीय मीडिया के अनुसार इस पर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी फिर गांव पहुंचे। भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने भी गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। तब दोपहर बाद अंतिम संस्कार हो सका। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मांगों को हम पूरा कर सकते हैं, उन्हें हम करेंगे और जो मांगें हम पूरी नहीं कर सकते उनके बारे में उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। एसडीएम को तहसील से हटा दिया गया है, जबकि रामपुर विकास प्राधिकरण का विशेष कार्य देख रहे डिप्टी कलक्टर राजेश कुमार को मिलक का एसडीएम बनाया गया है।

लेकिन स्थानीय पीड़ित समुदाय का मानना है की युवक के शव को जबरदस्ती जलाया गया है  और यह हाथरस जैसा ही काण्ड है जिसमे दलित लड़की को जबरदस्ती प्रशासन ने जला दिया

Bheem Army Chandershekhar Meet the Family of Dalit Boy who was killed in Rampur over a clash on removing Dr. Ambedkar Sign Board

इस मौके पर  आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री चंदरशेखर भी घटनास्थल पर पहुचे  जिनके साथ पुलिस ने कोई अच्छा वव्हार नहीं किया बाद में पीड़ित परिवार के साथ मिल कर चंदरशेखर ने प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया जिसमे निम्न मांगे रखी

1 –  मामले की न्यायिक जांच हो।

2 – मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले।

3 – घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई हो।

3 – रिपोर्ट के अनुसार दोषियों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जाये।

4 – पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद व एक सरकारी नौकरी दी जाए।

5 – अंबेडकर पार्क को शीघ्र बनाये जाने की अनुमति एवम् सरकारी निधि से सौंदर्यीकरण व मृतक की प्रतिमा पार्क में लगाई जाए।

6 – सभी घायलों के बेहतर ईलाज की व्यवस्था और इन्हे भी आर्थिक मदद दी जाये।

 

‘RamPur Uttar pradesh , A Dalit Youth killed over the clash on removing’s the sign board of Dr. Ambedkar

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article