कुछ लोग अपने आपको सुपरमैन समझते है फिर बाद में देवता  और भगवान् बनना चाहते है,  आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी की उड़ाई खिल्ली ,कहा

Must read

 टाउनहॉल टाइम्स : न्यूज़ नेटवर्क , गुमला ,झारखंड :  प्रधानमंत्री नरेंदर ,मोदी पर  तीखी टिपण्णी करने  हुए  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि विकास निरंतर प्रक्रिया है. एक साथ सबका विकास और अपने पास से जो लोगों की सेवा करते हैं वही बड़े होते हैं. लगातार एकजुट होकर कार्य करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है. कुछ लोग अपने आपको सुपरमैन समझते है फिर बाद में देवता  और भगवान् बनना चाहते है  ये बात उन्होंने विकास भारती बिशुनपुर द्वारा गुरुवार को बिशुनपुर में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही

जानकारों का मानना है भले ही भाजपा  सरकार बनाने में कामयाब रही है लेकिन इस लोकसभा चुनाव में  संघ भाजपा से हाथ छुडाता नज़र आया है और कई जगह पर बाकायदा लैटर  इसु करके संघ कार्यकर्ताओं को कहा वो अपनी मर्जी से वोट डाले और इसका कारण ये है कि संघ और मोदी के बीच में तनाव  वह भी मोदी के तानाशाही  रवैय्ये की वजह से  .

इसके अलावा मोदी ने पिछले दिनों या लगभग शुरू से ही अंट शंट और अनाप शनाप ब्यान देकर न सिर्फ प्रधानमंत्री पद को अपमानित किया है बल्कि  इस पद पर रहते हुए देश और दुनिया में ये साबित किया है कि मोदी एक निरक्षर और बोडम व्यक्ति है जो इस पद के लायक नहीं है क्योकि मोदी की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा संघठन कहलाने वाला आर एस एस और भाजपा की इमेज धूमिल हुई है

 न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया  के हर्ष गौतम ने कहा है  कि संघ और भाजपा को ये बात बहुत पहले ही कहनी  चाहिए  थी और सिर्फ कहनी ही नहीं मोदी को उनके अड़ंग बडंग  काम अकरने से रोकना चाहिए था लेकिन ये नहीं हो सका

लोकसभा चुनाव 2024 में  मोदी जी ने अपने आपको देवता / अवतार घोषित करने की कोशिश की , अपने आपको नॉनबायोलॉजिकल कहा  जिसकी वजह से पूरी दुनिया में भाजपा और मोदी की खिल्ली उड़ाई गई यहाँ तक कि हाल ही में नेता विपक्ष  राहुल गाँधी ने भरी संसद में  मोदी का मज़ाक उड़ाया  जो सच में बहुत अपमानित करने वाला था लेकिन इस वक्त मोदी और भाजपा बेशर्मो की फौज है . जहा तक रही बात चुनाव में जीतने की तो ये बात सब जानते है कि मोदी ने चुनाव को मैनेज किया गया है वर्ना जितना आक्रोश इस वक्त देश में भाजपा और मोदी के खिलाफ था उसको देखते हुए केवल चालीस पचास सीट ही मिलनी थी लेकिन ई वी एम् इनकी रक्षक बनी है

इस वक्त भाजपा अंदुरनी कलह और राजनैतिक पतन के दौर से गुजर रही है ऐसे में मोहन भागवत का ऐसा ब्यान आने का मतलब है  मोदी और भाजपा की इमेज और भी खराब करना जो इसके शीघ्र पतन का कारण बन सकता है

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article