Townhall Times

जोहानसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन न होता तो शायद चन्द्रयान 3 भी मानव रहित न होता: भाजपा की ओछी राजनीती पर सपा सांसद  जावेद अली खां ने ने कसा तंज

जोहानसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन न होता तो शायद चन्द्रयान 3 भी मानव रहित न होता: भाजपा की ओछी राजनीती पर सपा सांसद  जावेद अली खां ने ने कसा तंज

समाजवादी के सांसद श्री जावेद अली खां  जो अपने  संक्षिप्त और सार गर्भित विचारों और बयानों के लिए विख्यात है उन्होंने ट्वीट करके यह तंज किया की अगर मोदी जी विदेश में बिजी न होते तो चन्द्रयान को  चाँद पर खुद ही छोड़ कर वापिस आते

राष्ट्र से जुडी बाते समय स्थान , भाषा , जाति , राजनीति से उपर होती है उनके विषय में अगर कोई कुछ गलत बयानी न करे तो सही क्योकि राष्ट्र से जुडी बाते किसी एक व्यक्ति , पार्टी या धर्म को प्रभावित नहीं करती बल्कि पुरे देश को प्रभावित करती है और सदा के लिए प्रभावित करती है

Read this also  https://townhalltimes.com/paanchi-badi-arthvavystha-to-rupya-kyo-gir-rahaa-hai-doubal-engine-double-scam/The fifth big economy, then why is the rupee falling? Double deception of double engine government

चंद्रयान -३ भारत का गोरव है इसको भारत के वैज्ञानिको ने दिन रात मेहनत करके बनाया  और इसको सफल रूप से चाँद तक लैंड करा दिया

लेकिन इसकी सफलता के साथ ही भारत में राजनीती का एक नया दौर शुरू हो गया

सबसे पहले यह बात अजीब लगी कि  लैंडिंग सफल होते ही इसरो के निदेशक ने बोलने की कमान  प्रधानमंत्री मोदी को दे दी इसे बाद मोदी जी ने  वही अपनी राजनीती शुरू कर दी

उन्होंने कहा कि अमृतकाल की प्रथम प्रभा   हमें सफलता की अमृत वर्षा हुई है. हमने धरती पर  संकल्प लिया और चांद पर उसे साकार किया . हमारे वैज्ञानिक साथि यों ने भी कहा , इंडिया इज नाउ  ऑन द मून. आज हम अंतरिक्ष में नए भा रत की नई उड़ान के साक्षी बने. मैं इस समय ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में हूं, लेकिन हर देशवासी की तरह मेरा मन चंद्रयान

महाभियान पर भी लगा हुआ था . नया इतिहास बनते हुए हर भारतीय जश्न डूब गया . हर घर में  उत्सव शुरू हो गया है. ह्रदय से मैं भी अपने देशवासियों के साथ अपने परिवारजनों के सा थ इस उमंग और उल्लास से जुड़ा हुआ हूं.

Read this also  https://townhalltimes.com/paanchi-badi-arthvavystha-to-rupya-kyo-gir-rahaa-hai-doubal-engine-double-scam/The fifth big economy, then why is the rupee falling? Double deception of double engine government

मोदी जी  की एक बात से कुछ लोग जरूर हताहत हुए होंगे कि अब चाँद से जुड़े सब मिथक दूर हो जाएँगे , लेकिन यह बात पहले ही साबित हो चुकी है इसलिए मोदी जी ने पुरानी  बासी बाते बोल दी क्योकि जब पहली बार चाँद पर जब कदम रखा गया था  तब कुछ लोगो ने कहा था पाप हो गया लेकिन सबको पता था क्या हो गया.

इसके अलावा मोदी जी ये साबित कर रहे थे कि चंदा मामा अब एक टूर  के  ये बात भी मोदी जी की बहुत ही बचकानी लगी वैसे तो चाँद पर लोग पहले ही  जा चुके है और आगे भी जा सकेंगे  चंद्रयान से सिर्फ कुछ थोड़ी  बहुत मदद जरूर मिलेगी सभी को एलोन मास्क जैसे लोग चाँद पर  लोगो को बसाने की पहले ही तैयारी क्र चुके है और पूरी दुनिया में इसके प्रयास   चल रहे है

 

इसके अलावा भाजपा की सोशल मीडिया सेना  और खुद भाजपा के लोग चन्द्रयान -३ के  साथ जगह जगह मोदी के पोस्टर लगा रहे है सोशल मीडिया पर मोदी को महान बताने में  लगे है और ऐसा जाहिर कर रहे है कि मोदी जी ने ही भारत को यहाँ तक पहुचाया है जबकि राकेश शर्मा , चंद्रयान -१  और  नेहरु के दूर दृष्टि  वाले विचारों ने भारत को यहाँ तक आने की बुनियाद रखी  ऐसे में भाजपा अपनी ओछी राजनीती पर उतर आई है , इसी लिए  समाजवादी के सांसद श्री जावेद अली खां  जो अपने  संक्षिप्त और सार गर्भित विचारों और बयानों के लिए विख्यात है उन्होंने ट्वीट करके यह तंज किया की अगर मोदी जी विदेश में बिजी न होते तो चन्द्रयान को  चाँद पर खुद ही छोड़ कर   आते

Exit mobile version