Townhall Times

मदारी का खेल :भाजपा के स्टिंग ऑपरेशन और आम आदमी पार्टी के इल्जाम भाजपा पर इल्जाम

India election banner background. Ballot Box with blurred flag

दिल्ली ,गुजरात , और हिमाचल चुनाव से अब तक एक बा बिलकुल साफ़ हो गई है कि मीडिया में आम आदमी पार्टी और भाजपा  छाये हुए है , बाकी दल मीडिया की चर्चा से बिलकुल बाहर है यहाँ तक कि देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस भी चर्चा से बाहर है

इन चुनावों के बीच में ई डी के छापे , शराब घोटाले ,फिर इसी बीच आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया के बेतुके ब्यान जिसमे कहा गया कि आम आदमी पार्टी के हर एम् एल ए को बीस बीस करोड़ का ऑफर दिया गया है , उन्हें मंत्री पद का ऑफर दिया गया है , इसी बीच भाजपा ने भी स्टिंग ऑपरेशन के बारे में बताया

लेकि न सबसे बड़ी बात कि इन दोनों पार्टी ने अभी तक किसी भी बात का सबूत पेश नहीं किया  न तो आम आदमी ने  ऐसा कोई सबूत दिया कि उनके एम् एल ए को किसने कब कैसे पैसे का ऑफर किया और न ही भाजपा  ये बता पा रही है की किसका स्टिंग कब कहा कैसे हुआ  और वह स्टिंग अपने आप में शक के घेरे में है यानी इस नौटंकी के जरिये ये लोग मीडिया में छाये हुए है

जिसका मकसद कांग्रेस को चुनाव से बाहर बताना है  न कि जीतना

यह बात सनद रहे कि आम आदमी पार्टी ने सिर्फ कांग्रेस का सफाया किया है यानी दिल्ली में से कांग्रेस का सफाया किया , पंजाब से कांग्रेस का सफाया किया   लेकिन उस जगह कुछ भी नहीं कर पाई जहा पर भाजपा  स्ट्रोंग है गोवा हो गुजरात हो उत्तर प्रदेश हो आदि आदि

 

तो अब गुजरात और हिमाचल चुनाव में  आम आदमी पार्टी केवल और केवल कांग्रेस की ही जगह को हडप लेगी

यानी आम आदमी और भाजपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे  है  ऐसा राजनीती के जानकार बता रहे है क्योकि आम आदमी केवल और केवल कांग्रेस को ही नुक्सान पहुचा रही है

Exit mobile version