Townhall Times

दक्षिण –पूर्व दिल्ली थाना सनलाइट कॉलोनी जहा पुलिस भी डरती है गुंडों से !

दक्षिण –पूर्व दिल्ली थाना सन लाइट कॉलोनी जहा पुलिस भी डरती है गुंडों से

 टाउन हॉल टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क    दक्षिण पूर्व दिल्ली के थाना सन लाइट कॉलोनी में कल शाम सन लाइट कॉलोनी  नंबर  वन में रहने वाले नितिन को  बीच बाजार में   वसीम  नाम के गुंडे और उसके गैंग के गुंडों ने उसके सर के उपर चॉपर जिससे जानवरों को काटा जाता है से हमला किया  जिसकी वजह से नितिन को सर पर पेंतीस टाँके आये है  स्थानीय नागरिको ने पूरी घटना का विडियो बना लिया जिसे देख कर कोई भी व्यक्ति सहम जाए , सबसे बड़ी बात इसमें ये है की पुलिस इस वारदात की जांच करने तक से कतरा  रही है

सन लाइट कॉलोनी नम्बर एक में रहने वाले नितिन ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके छोटे भाई से वसीम की कहा सुनी हो गई थी  लेकिन उस वक्त झगड़ा नहीं हुआ लेकिन कल शाम को जब नितिन का छोटा भाई खाना खाने के बाद जब घर से निकला तो वसीम और उसके साथिओ ने उसको घेर लिया और उसकी पिटाई करने लगे , इसी बीच नितिन जो आश्रम इलाके में ही चश्मे की दूकान चलाता है अपने भाई को बचाने  के लिए आ गया जहा पर वसीम और उसके साथिओ ने नितिन के सर पर चापड़ से वार करने शुरू कर दिए    जिससे उसके सर में गहरे जख्म  हो गए और सिर कई जगह से कट गया जिसके बाद वसीम और उसे साथी घटना स्थल से फरार हो गए

बताया जाता है वसीम सट्टेबाजी ,जुआ और गुंडागर्दी में ही वयस्त रहता है और इससे इलाके के आम लोग  , औरते बच्चे  लडकियां सब परेशान है लेकिन इसके खिलाफ बोलने की किसी की कोई हिम्मत नहीं है क्योकि आम लोगो का कहना है कि वसीम और इसके साथिओं को यहाँ के स्थानीय नेता ,बिल्डर , भूमाफियाओ का सरंक्षण प्राप्त है जिसके कारण पुलिस  भी इस इलाके के गुंडों का कुछ नहीं कर पाती

यही वजह है कि थाना सन लाइट कॉलोनी की पुलिस भी ख़ामोशी से बैठी हुई है और इस केस में कोई भी कार्यवाही करने की कोई उत्सुकता नहीं दिखा रही है

आस आप के लोग जिसमे आश्रम ,जीवन नगर, भगवान नगर , किलोकारी , सराय काले खां के है उनका कहना है इस इलाके में पुलिस  वही एक्टिव है जहा पर उनकी कमाई होती है जैसे बाजार लगा हो वहा से पैसो की उगाही होती है , ये बिल्डरस के लिए एक्टिव है क्योकि वहा से भी इनको चंदा आता है कही अवैध कब्जा हो , नशे का कारोबार हो ये सिर्फ उनकी सुरक्षा के लिए ही एक्टिव है लेकिन आम आदमी के लिए आम निवासिओ के लिए इनका कोई योगदान नहीं है

 इस घटना से नितिन की जान जा सकती थी जिसका पूरा पूरा इरादा  फोटो से झलकता है लेकिन पुलिस  अभी तक हाथ पर हाथ धरे बैठी है

Police station sunlight colony , South -east Delhi Police

crime in Delhi

Exit mobile version