कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमला ,भाजपा पर आरोप ! महिला पार्षद के साथ भी की बदतमीजी

Must read

टाउनहॉल टाइम्स , नई दिल्ली ,इंडिया के उत्तर पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के ऊपर माला पहनाने के बहाने हमला किया गया जिसमे उन्हें थप्पड़ और लात घुसे मारने की कोशिश की गई , लेकिन वह मौजूद भीड़ ने इन हमलावारो को पकड लिया और इनकी पिटाई कर दी

ठीक इसी तरह का हमला मला पहनाने के बहाने राजीव गाँधी की हत्या की गई थी और इस तरह के मौके का फायदा इस तरह के हमलावर अक्सर उठा लेते है  जहा कन्हैया कुमार  पर हमला हुआ यह .उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के करतार नगर में आता है

कांग्रेस के लोगो ने प्रतिक्रिया  देते  हुए कहा  कि भाजपा के लोग और प्रत्याशी पुरे देश में बहुत घबराए हुए है  और इन्हें दिन रात हार का डर सताता रहता है  इन्हें पराजय के सपने आते है  जो की सच होने वाले है

आज  जिस तरह कन्हैया कुमार पर हमला किया गया उससे साफ़ हो जाता है कि भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी और भाजपा  दिल्ली में बहुत डरे हुए है क्योकि कन्हैया कुमार को जिस तरह जन समर्थन मिल रहा है  वो जिस तरह लोगो की समस्याओं पर लोगो से बात कर रहे है  उसकी वजह से आम लोग  उन्हें बहुत  पसंद कर रहे है और कन्हैया कुमार की जीत पक्की लगती है

वही भाजपा आम आदम की समस्या से दूर कभी  धारा ३७०  कभी राम मंदिर , तो कही जागरण  , माता की चौकी में  व्यस्त है  जिनसे जनता का कोई सरकार नहीं .

कन्हैया कुमार  पर हमले की  घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कन्हैया कुमार आम आदमी पार्टी के कार्यालय बाहर निकल रहे थे इस दौरान कुछ लोग माला लेकर आते हैं। वे लोग माला पहनाने जाते हैं और पहनाने से पहले ही उन पर हमला हो जाता है और उन्हें जमीन में भी गिरा देते हैं। हालांकि भीड़ में मौजूद कन्हैया कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया।

मनोज तिवारी पर लगाया आरोप

कन्हैया कुमार के साथ हुई मारपीट के बाद उनके कार्यालय से बयान सामने आया है जिसमें कहा गया है, ”कन्हैया को मिल रहे भारी जनसमर्थन और हार के डर से बौखलाए मनोज तिवारी। अपने साथी गुंडे भेजकर कन्हैया पर हमले की कोशिश। हिंसा का जवाब, वोट से 25 को जनता देगी।”

आम आदमी पार्षद छाया शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि आज शाम 4 बजे सत्यनारायण भवन पार्षद कार्यालय चौथा पुश्ता, करतार नगर में मीटिंग के बाद करीब 7-8 लोग आए और उनमें से दो लोग हथियारबंद बिल्डिंग के अंदर घुसकर कन्हैया कुमार को माला पहनाई और जोर से थप्पड़ मारा   और मेरे साथ भी बदसलूकी की

शिकायत में कहा गया है कि मेरी चुन्नी पकड़कर कोने में ले गए. इसके बाद मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी.

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article