KARMSTRONG MURDER जातिय आतंकवाद अपनी चरम सीमा पर  तमिलनाडु बसपा अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की नृशंस जातिवादी हत्या

Must read

चेन्नई ,टाउनहॉल टाइम्स  ,  तमिलनाडु  राज्य के बसपा अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की उनके घर के ही बाहर जातिवादी  आतंकवादियो ने हत्या कर दी ,जिसकी वजह से पुरे तमिलनाडु और देश के सभी हिस्सों में दलित आन्दोलन से जुड़े लोग और मानवतावादी संघठनो में काफी रोष है , इस हत्या के पीछे जातिवादी आतंकवाद को भी कारण बताया जा रहा है , इसमें राजनीतिक रंजिश और दलितों को लूटने वाले मुनाफाखोर गोल्ड लोन कम्पनियो का भी हाथ होने की आशंका जताई जा रही है ,

Tamilnadu BSP President K armstrong Murder

हलांकि पुलिस ने अब तक आठ लोगो को गिरफ्तार किया है लेकिन इनसे हांसिल होने वाला कुछ भी नहीं क्योकि देश के अन्य जातिवादी , सामंतवादी राज्यों की तरह जहा पर दलितों की हत्या मात्र हजार दो हजार रूपये के लिए कर दी जाती है वैसा ही कुछ तमिलनाडु में है

कौन थे बसपा प्रमुख के आर्मस्ट्रॉन्ग whos was K armstrong 

के.आर्मस्ट्रॉन्ग ने तिरुपति की वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली थी और वह चेन्नई कोर्ट में वकालत करते थे। आर्मस्ट्रॉन्ग ने साल 2006 में निगम पार्षद का चुनाव लड़कर जीता और उसी साल उन्हें तमिलनाडु बसपा का प्रमुख बनाया गया। साल 2011 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में आर्मस्ट्रॉन्ग ने कोलाथुर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आर्मस्ट्रॉन्ग दलितों और वंचितों के अधिकारों के समर्थक थे और इसे लेकर काफी मुखर थे।

Tamilnadu BSP leader K Armstrong Murder

 राज्य में होने वाले जातिवादी आतंक में मरने वाले दलितों के हको के लिए लड़ते थे ,राज्य में जितनी भी हॉनर किलिंग के विरुद्ध हमेशा सामने नजर आते थे , कुल मिला कर डी एम् के , कांग्रेस और भाजपा  और अन्य सभी जातिवादी पार्टी की आँखों की किरकिरी थे

https://x.com/Profdilipmandal/status/1809483810980995425

समाजिक स्तर पर गरीब बच्चो को पढ़ाई में मदद करना गरीब लडकियो की शादी करवाना और दलित समाज को ब्राह्मणवादी गुलामी से मुक्त करना उन्हें वैचारिक रूप से आगे  बढ़ाना के आर्मस्ट्रांग का मुख्य काम था

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ने के आर्मस्ट्रांग की हत्या पर गहरा शोक जात्या है और कहा है कि ये एक सुनियोजित  षड्यंत्र के तहत हत्या की गई है , दलितों ,वंचितों ,उपेक्षित लोगो की लीडरशिप को खत्म करने का षड्यंत्र है ये  @NDPIINDIA

उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है। चेन्नई में बसपा का जनाधार खास नहीं है, लेकिन के आर्मस्ट्रॉन्ग दलित वर्ग की राजनीति का एक जाना पहचाना नाम थे।

गोल्ड लोन कम्पनियो पर शक Gold Loan Compnies 

इसके अलावा के आर्मस्ट्रांग समाजिक सुधार में लगे थे और राज्य में  जिस तरह गोल्ड लोन कम्पनियो ने दलित समाज के पास से सारा गोल्ड छीन लिया है उसके खिलाफ भी काम कर रहे थे , ऐसा कहा जा रहा है कि लगभग पच्चीस हजार दलित परिवारों से इन गोल्ड कम्पनियो  ने लोन के नाम पर हडप लिया है ,ऐसे में के आर्मस्ट्रांग को हटाने में ये कम्पनियां लगी हुई थी

Tamilnadu BSP leader K Armstrong Murder , with mayawati

राजनैतिक कारण

पिछले कई सालो से के आर्मस्ट्रांग डी एम् के  के द्रवीड विकास मोडल के लिए चुनौती बने हुए थे , क्योकि डी एम् के  कहने को तो मूलनिवासी यानी द्रविड़ लोगो के विकास की बाते करते है लेकिन मुख्यमंत्री एम् के स्टॅलिन पूरी तरह से ब्राह्मणवाद अन्धविश्वास , और पाखण्डवाद को पोष रहे है यानी कहना कुछ और और करना कुछ और  पिछले 3 वर्षों में डीएमके शासन में यह एक सामान्य बात बन गई है। राज्य की कानून-व्यवस्था को तहस-नहस करके रख देने के बाद, स्टालिन को खुद से पूछना चाहिए कि क्या राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है।’

  बसपा अध्यक्ष मायावती  Mayawati तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।

इस अति-दुःखद व चिन्ताजनक घटना की गंभीरता आदि को देखते हुए कल सुबह मेरा चेन्नई जाकर श्री आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम। सभी शान्ति व्यवस्था बनाए रखें, यह अपील।

Tamilnadu BSP leader K Armstrong Murder

दिल्ली यूनिवर्सिटी में जातिय आतंकवाद से लड़ने वाली प्रोफसर ऋतू सिंह  Prof. ritu Singh ने कहा है के BSP अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग K armstrong  जी की हत्या बहुत ही दुखद घटना है, वह तमिलनाडु के अंदर दलितों की आवाज हैं। इस देश में इन चीजों से साफ पता चलता है किस तरीके से बहुजनों की आवाज को कुचलने की साजिश हो रही है। बीएसपी तमिलनाडु अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की हत्या एक गंभीर मुद्दा है। हम अपनी आवाज न्याय के लिए बुलंद करते हैं और डिमांड करते हैं की दोषियों को शीघ्र ही फांसी की सज़ा मिले।

 

Burtal Murder of BSP Leader of Tamilnadu K Armstrong’s Murder

 

https://x.com/i/status/1809599054739042616

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article