BSES Delhi चला रहा है वसूली गैंग  निजामुद्दीन प्रकरण

Must read

. नई  दिल्ली  :टाउनहॉल टाइम्स   आपने  लोन के वसूली गैंग नाम सूना होगा जो लोग लोन की क़िस्त नहीं चुका पाते तो ये  वसूली गुंडे उन लोगो को फोन करके धमकी देते है   उनके घर पर जाकर धमकी देते है , अगर कोई गाडी की क़िस्त जमा नहीं करा पा रहा है तो  उस व्यक्ति की गाडी सडक से छीन कर ले आयंगे

दिल्ली के निजामुद्दीन  ज़ोन में आजकल   बी एस ई एस ने एक वसूली गैंग विभाग की शुरआत की है जिसका काम उन लोगो को धमकी भरे  कॉल करना  और धमकाने का है जो लोग समय पर  बिजली का बिल नहीं दे पाते या बिल देने में देरी हो जाती है इनका कहना है कि ये सिर्फ लोगो को याद दिलाते है जबकि मुख्य काम इनका धमकी देना  ही है ,यहाँ तक कि ये लोग लॉक डाउन तक में लोगो को धमकी भरे फोन कर रहे थे , टाउनहाल टाइम्स इस बात की जांच में तब जुटा जब खुद सम्पादक के पास में इस वसूली गैंग का फोन आ गया और ऐसे पैसे मांगने लगा जैसे बिजली का बिल भरने में देर नहीं हुई है बल्कि सम्पादक ने जो बिजली इस्तेमाल करके  और बिल देने में जो देर करने का गुनाह किया है उसका खामियाजा इस वसूली गैंग के जरिये चुकाना पड़ रहा है

सम्पादक ने जब जब इस वसूली गैंग से  कहा कि आप तीन दिन से रोज रोज फोन कर रहे हो इसका  बिल दे दिया जाएगा  तो इस वसूली गैंग ने पैसे की ऐसे मांग कि जैसे उसका कर्जा लिया हुआ है और उसका भुगतान समय पर नहीं किया गया  यानी पूरी बदतमीजी  जब इस गैंग से सम्पादक ने कहा आपने किसी सीनियर से बात करवा दो तो कह दिया जा कर कस्टमर केयर  से नम्बर ले लो वैसे इसका खुद का नंबर 9555045394   से बात कर रहा था और अपना नाम सुभाष बता रहा था

सम्पादक ने इस बात को बहुत अजीब समझा  और ये समझ कर कि जब एक  सम्पादक से ये वसूली गैंग इस तरह से बात करता है तो ये यकीनन आम लोगो से बहुत ज्यादा बदतमीजी करते होंगे  सो ऐसे कई लोगो से सम्पादक की बात हुई और उन्होंने अपने किस्से बताये किस तरह उनकी बिजली जबरदस्ती काट दी गई , किस तरह उन लोगो से  पांच सौ के बिल के बदले पचास हजार रूपये  बिल के भरवा लिए गए  इनके पुरे किस्से हम अपनी अगली  कड़ी में लगातार पेश करते रहेंगे

 किसी तरह  बी एस ई एस  निजामुद्दीन क्षेत्र के एक बड़े अधिकारी का  नम्बर मिला  जिनका नाम ललित मखिया 9350261165 बताया गया और उन्हें निजामुद्दीन का डिप्टी जनरल मेनेजर बताया गया .संपादक ने  कॉल करके इनको पुरे मामले की जानकारी दी लेकिन इनका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला

ये बात पुरे निजामुद्दीन क्षेत्र की नहीं है  बल्कि पुरे दिल्ली की है   इसी क्षेत्र में आम लोग बिजली दफ्तर के चक्कर लगाते रहते है  जरा जरा सी बात पर लोगो को हजारो चक्कर लगाने पड़ते है जबकि इसी क्षेत्र में हजारो गैर-कानूनी तरीके से ये लोग बिल्डर्स के मीटर लगाते  है उनके लिए सारे नियम ताक पर रख देते है क्योकि इनके पास एक बिल्डिंग में मीटर लगाने के लिए लाखो रूपये कि रिश्वत मिलती है  ये सब कहना है आम लोगो का जो लोग बिजली दफ्तर से परेशान है , इस क्षेत्र में हजारो बिल्डिंग ऐसी है

हलांकि अभी कुछ दिन पहले ही यहाँ के कुछ अधिकारी रिश्वत लेते हुए भी पकडे गए है लेकिन पकडे गए लोग छोटी मछली है

 लॉक डाउन के बाद से ऐसा लगता था की दुनिया दुबारा से शुरू हुई है  लेकिन हमारे देश के ये कॉर्पोरेट  गुंडे और उनके वसूली गैंग देश में पूरी तरह सक्रीय हो गए , जिस वक्त में लोगो के पास न तो नौकरी थी न ही काम था ,  न ही कोई  रोजगार  वैसे में ये वसूली गैंग  और कॉर्पोरेट  गुंडे जिन्हें हम बैंक , और वितीय संस्था के नाम से भी जानते है इन्होने  लोगो का जीना मुश्किल कर रखा था , देश में लगभग आज भी इन वसूली गैंग की वजह से लगभग ढाई सौ लोग आत्महत्या कर रहे है और ये सिलसिला आजतक बरकरार है क्योकि मीडिया  में और सरकार में सामाजिक सरोकार नाम की कोई चीज बची नहीं है इसलिए इस तरह के आंकड़े न तो आपको अखबारों में प्रकाशित मिलेंगे और न ही सरकार इस पर कोई ब्यान जारी करेगी  ,

इसे भी पढ़े https://townhalltimes.com/haar-ke-dar-se-bhaybheet-modi-chun-nahi-paa-rahe-hai-candidates/ हार का डर सता रहा है मोदी को 

जहा तक मीडिया की बात रही  तो जो मीडिया चलता ही इन कॉर्पोरेट गुंडों के दम से है तो वो समाज की इन सच्चाई को क्यों दिखायंगे  और  रही सरकार की बात तो उसे आम लोगो से कोई मतलब है ही नहीं पहले ये होता था कि सरकार में बैठे लोगो को पांच साल के अंत में लोगो से वोट लेना होता था इसलिए कुछ न कुछ आम लोगो के लिए काम करते थे लेकिन अब तो नेताओं को वोट ई वी एम् से लेना है इसलिए उन्हें आम लोगो से कोई मतलब नहीं इसलिए देश में हमारी सरकार भी एक तानाशाह की तरह काम कर रही है और देश की हर सम्पद्दा को इन कॉर्पोरेट गुंडों यानी पूंजीपतियो को बेचती जा रही है

वर्तमान सरकार जिस तेजी से पूंजीपतियो को सरकारी संस्थान बेचती जा रही है उससे ये ही लगता है अब वो  दिन दूर नहीं  जब बिजली  कंपनी पूरी तरह प्रीपेड सेवा देंगी यानी जिसको जितनी बिजली इस्तेमाल करनी है उसका पहले भुगतान  कर दो और फिर  बिजली का इस्तेमाल करो

हलांकि नियमानुसार भी किसी भी संस्था के लोग चाहे वो लोन देने वाले हो बैंक हो या कोई भी लोगो को फोन करके धमकी नहीं दे सकती लेकिन फिर भी ऐसा हो रहा है

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article