Townhall Times

  नई संसद : भडवे , कटुए ,आतंकवादी तुझे तो बाहर देखूंगा : रमेश बिधूड़ी ने सांसद दानिश अली को दी गाली; Surender Kumar

नया भारत ,नई संसद  बदलते भारत की नई तस्वीर 

जब संसद में भाजपा के  ओ बी सी सांसद श्री रमेश बिधूड़ी  बसपा सांसद श्री दानिश  अली को गाली दे रहे थे यानी ये कह रहे थे

“भडवे आतंकवादी तुझे तो बाहर देखूंगा” ठीक उसी समय  बिधूड़ी के पीछे  भाजपा के ही दो अन्य सांसद श्री हर्ष वर्धन और रवि शंकर

बैठे बैठे हंस रहे थे .   इस तरह की गाली गलोच शायद ही संसद के इतिहास में पहले कभी हुई हो

वैसे भी प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने कहा  था  संसद का ये सत्र इतिहासिक रहने वाला है इसमें ऐसे बहुत सारे काम होंगे  हो इतिहास में पहले कभी नहीं हुए  तो हो सकता है मुसलमानों को सरेआम गाली देना  और वो भी संसद में इतिहासिक  क्षण  ही कहा जाएगा

इससे भी बड़ी बात कि   इतनी बड़ी शर्मसार गलती पर लीपा पोती करते हुए भाजपा ने अपने सांसद श्री रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर  दिया है जिसका जवाब उन्हें पन्द्रह दिन में देना है लेकिन सबसे बड़े दुःख की बात  इस बात को इतनी दूर ले जाने से पहले खुद स्पीकर  महोदय  अगर उसी वक्त सख्त रुख अपनाते हुए रमेश बिधूड़ी को रोकते और उन्हें तभी माफ़ी मांगने के लिए कहते और राम्हेश बिधूड़ी उसी  वक्त माफ़ी मांग लेते तो शायद मामला इतना तूल नहीं पकड़ता  अब ये माला पूरी दुनिया में फ़ैल गया है दुनिया के बहुत सारे मीडिया चैनल इस बात को बता रहे है कि किस तरह भारतीय संसद में एक मुस्लिम सांसद को गालियाँ दी गई और उसी समय बाकी सांसद हंस रहे थे

 

पूरी दुनिया में अपने आपको लोकतांत्रिक , धर्म निरपेक्ष सहिष्णु की बीन बजाने वाले भारत की इमेज आज पूरी दुनिया में  धूमिल हो गई है .घटना के बाद सांसद श्री डेनिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को घेरते हुए पुछा है

 

आपका काडर आम मुसलमान का क्या करता होगा?  लोकसभा मेंचद्रयान की सफलता को लेकर हो रही चर्चाके दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और बसपा सांसद दानिश अली

के बीच हुई तकरार का मामला बढ़ता जा रहा है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले पर भाजपा सांसद की तरफ से खेद जता

दिया है। स्पीकर ने भाजपा सांसद की बातों को कार्यवाही से हटा दिया है, इसके बाद भी बसपा सांसद दानिश अली का गुस्सा

शांत नहीं हो रहा है। शुक्रवार को दानिश अली ने इसे लेकर सीधे पीएम मोदी को घेर लिया। उन्होंने आरएसएस पर भी इसी

https://townhalltimes.com/mahila-aarkshn-sc-st-obc-mahilaao-ke-saath-dhokha/महिला आरक्षण पिछड़ी –एस सी एस टी महिलाओं के साथ सबसे बड़ा षड्यंत्र

बहाने निशाना साध दिया। संसद के अंदर भाजपा सांसद द्वारा उन्हें आतंकवादी और अन्य आपत्तिजनक शब्द कहने पर दानिश

ने पीएम मोदी सेपूछ लिया कि जब एक मुसलमान सांसद के साथ भाजपा सांसद इस तरह का व्यवहार कर रहा है तो आपका

काडर आम मुसलमान के साथ क्या करता होगा।

इस मामले को आगे बढ़ता देख रमेश बिधूड़ी ने  डेनिश अली से माफ़ी मांगी है ऐसा बताया जा रहा है  लेकिन आर एस एस के लोग मुस्लिम से माफ़ी मांगे  ये भी थोडा मुस्किल नज़र आ रहा  है

एक बात  और भी साफ़ हो जाए कि ऐसी अभद्र भाषा का मामला ये पहला नहीं है बल्कि इससे पहले भी अनुराग ठाकुर  और साहिब प्रवेश वर्मा भी सरे आम  गोली मारो सालो को जैसी गालियाँ देते आये है और  अन्त में ऐसे लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई कपिल मिश्रा नाम का आम आदमी पार्टी का नेता जो अब भाजपा पे है इनके विडियो पब्लिक डोमेन में है और पूरी दुनिया के लोग जानते है

खुद प्रधानमंत्री  देश  बारे में यानी विदेशो में भारत का अपमान करते  नज़र आये है

भाजपा अपने संघ के अजेंडा को पूरा करता है इनका काम मुस्लिम के खिलाफ दलित ओ बी सी के खिलाफ नफरत फैलाना . फिर उन्हें बाँट कर राज करना है और सबसे बड़ी बात भाजपा में जो नेता जितनी नफरत फैलता है उतना ही आगे बढ़ता है

समाजवादी सांसद  श्री जावेद अली खां ने अपने ट्वीट में कहा है लफ़ंगे, मवाली भाजपा की जान हैं कुंवर दानिश अली संसद की शान हैं  मतलब साफ़ है आज पूरा देश जानता है कि  भाजपा सिर्फ अराजकता में विशवास रखती है इन्हें लोकतंत्र ,कानून , इंसानियत  से कोई लेना देना नहीं है

Danish Ali BSP MP , Ramesh Bidhuri BJP MP Abused Danish in Parliament

Exit mobile version