हमे समाज ने जो दिया है ,उस उपकार को सूद समेत वापिस करना है , सामाजिक कार्यकर्ता , रणवीर सिंह

Must read

समाज सेवा एक पुण्य कार्य हैं, इसके कारण लोग अमर हो जाते है तथा उन्हें सदियों तक याद भी किया जाता हैं. बड़ी से बड़ी सामाजिक बुराई को समाज सेवा रुपी हथियार की मदद से दूर किया जा सकता हैं. हमें प्रकृति से परोपकार के गुणों को सीखकर अपनाना चाहिए. प्रकृति हमें प्रकाश, ऊष्मा, जीवन सब कुछ निस्वार्थ ही देती हैं. पेड़ पौधे भी अपना जीवन प्राणियों को समर्पित कर देते हैं. यदि इंसान के दिल से परोपकारी गुण गायब हो गया तो यह संसार पशुवत हो जाएगा, जहाँ चार पैरों के जानवर और मनुष्य में कोई फर्क नहीं रह जाएगा.

आज हमारे देश की जो सामाजिक , राजनैतिक , आर्थिक , मानसिक हालत है ऐसे में केवल और केवल सामाजिक कार्यकर्ताओं की वजह से देश में अफरा तफरी मचने से  रुक गई है

हमारा प्रयास है कि समाज के ऐसी लोगो को अपने सभी पाठको के सामने लाना   बल्कि उनके द्वारा किये गए कार्यो के लिए उनका अभिनंदन  करना है

रणवीर सिंह जो  पेशे से  दिल्ली के बी एस ई एस बिजली विभाग में डिप्टी जनरल मनेजर के पद पर कार्यरत है और अपने आस पास समाज की  हर परेशानी में सदैव समाज के लोगो के साथ खड़े नजर आते है

सामाजिक संबंधो और आस पड़ोस के लोगो में  बातचीत होती रहे सोहार्द बना रहे इसके लिए ये हमेशा कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजन करते रहते है  ताकि  इस भागदौड  की जिन्दगी में कम से कम कुछ वक्त तो लोग निकाल कर अपने आस पड़ोस के लोगो को जाने  और उनसे बातचीत करके उन्हें समझे

दिल्ली में ही पढ़े लिखे   रणवीर सिंह जी इस बात को ज्यादा तरजीह देते है कि आने वाली नस्लों में यानी बच्चो का बौधिक और सामाजिक विकास और समझ बढती रहे वो एक दुसरे के साथ मिलना जुलना सीखे  यही कारण है  दक्षिण दिल्ली  के जीवन नगर  में रहने वाले रणवीर जी बच्चो के लिए अक्सर विशेष कार्यक्रम आयोजित करते रहते है जैसे  बच्चो का ड्राइंग कम्पटीशन  आदि ,  रणवीरसिंह जी का कहना है इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो में और उनके माता पिताओं में हम की भावना आती है

समाज  की सम्सायो को  को निपटाने के लिए  नगर सेवक , कोउसिलर से लेकर विधायक हो या किसी सरकारी महके का दफ्तर हो आपको रणवीर जी हर काम में आगे ही आगे नज़र आते है

इनका यही कहना है कि आगे भी जितना ज्यादा से ज्यादा समय मिलेगा  ये  समाज के लिए कार्य करते रहेंगे  और मेरे कामो से काफी लोगो को प्रेरणा मिलती है और वो भी मेरे साथ कंधे से कन्धा मिला कर कार्य करते है

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article