उत्तर गुजरात में गौरव यात्रा के दौरान हुआ भाजपा का विरोध अल्पेश व सौरभ पटेल की भाजपा में ही खिलाफत

Must read

उत्तर गुजरात में गौरव यात्रा के दौरान हुआ भाजपा का विरोध अल्पेश व सौरभ पटेल की भाजपा में ही खिलाफत

कडवा पाटीदार समाज ने गत दिनों बैठक कर सौरभ भाई को बाहरी बताते हुए स्थानीय नेता को ही टिकट देने कीमांग की थी अब कोली पटेल समाज भी इसी आधार पर अपने समाज के नेता के लिए टिकट की मांग कर रहा है।

उत्तर गुजरात में गौरव यात्रा के दौरान हुआ भाजपा का विरोध अल्पेश व सौरभ पटेल की भाजपा में ही खिलाफत

अहमदाबाद। मेहसाणा की दूध सागर डेयरी के पूर्व चैयरमेन विपुल चौधरी डेयरी में 500 करोड रु से अधिक के वित्तीय घोटाले के आरोप में हिरासत में है लेकिन उनकी बनाई अबुर्दा सेना उत्तर गुजरात में भाजपा की परेशानी का सबब बन गई है। भाजपा की गौरव यात्रा के दौरान पार्टी नेताओं को सेना का विरोध झेलना पडा।

उधर अल्पेश ठाकोर व पूर्व मंत्री सौरभ पटेल का भाजपा में ही विरोध होने लगा है। उत्तर गुजरात की राजनीति में अपने वर्चस्व को पुर्नस्थापित करने के लिए दूध सागर डेयरी के पूर्व चैयरमेन विपुल चौधरी ने आंजणा चौधरी समाज की कुलदेवी के नाम पर अर्बुदा सेना बनाई थी। गत 15 सितंबर को दूध सागर डेयरी में घोटाले के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक दल व अपराध शाखा ने चौधरी को गिरफ्तार कर लिया था।

अर्बुदा सेना के नेता व कार्यकर्ता लगातार उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं, हाल ही प्रदेश में भाजपा की ओर से निकाली गई गौरव यात्रा के दौरान बनासकांठा, पाटण आदि जिलों में भाजपा नेताओं को अर्बुदा सेना के विरोध का सामना करना पडा। पूर्व मंत्री शंकरभाई चौधरी पर एक छोटे से लडके ने स्याही तक फेंक दी थी वहीं जिला व प्रदेश के अन्य भाजपा नेताओं का भी सेना ने जगह जगह घेराव कर विरोध जताया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article